ताज़ा ख़बर
यूपी पंचायत चुनाव: चार चरणों में चारों पदों का मतदान अप्रैल-मई में एक साथ करवाने की तैयारी

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल व मई के महीनों करवाने के आसार बन रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह चुनाव चार चरणों में सम्पन्न करवाए जाने की तैयारी की है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों पर मतदान एक साथ होगा।
इसके लिए प्रत्येक जिले के विकास खंड चार हिस्सों में बांटे जाएंगे। फिलहाल आयोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निपटाने में जुटा हुआ है। बूथ लेबल आफिसर इन दिनों घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन कर रहे हैं। यह काम 15 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद संकलित डेटा को फीड किया जाएगा। फिर 28 दिसम्बर को मतदाता सूची का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।
उधर पंचायतीराज विभाग ने अभी तक शहरी क्षेत्र में पूरी या आंशिक रूप से शामिल की जा चुकीं पंचायतों के ब्यौरे को अंतिम रूप नहीं दिया है। इस आंशिक परिसीमन के समय से पूरा न होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया पिछड़ रही है। आंशिक परिसीमन के बाद ही वार्डों का नए सिरे से निर्धारण होगा और फिर आरक्षण तय किया जाएगा। इस काम में करीब दो महीने का समय लगेगा। इस तरह से दिसम्बर व जनवरी वोटर लिस्ट, परिसीमन व आरक्षण निर्धारण आदि में ही लग जाएंगे।
इसके बाद अगर चुनाव करवाया जाएं तो चार चरणों के मतदान में दो महीने लगेंगे, जिसमें फरवरी व मार्च लग जाएंगे। मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने और गेहूं की कटाई, वार्षिक परीक्षाओं की वजह से भी मार्च को पंचायत चुनाव के लिए मुफीद नहीं माना जा रहा है। इस लिहाज से अब यह चुनाव अप्रैल और मई के महीनों में ही करवाए जाने के आसार बन रहे हैं।
आयोग अपनी तैयारियां आगे बढ़ा रहा है। फिलहाल मतपेटियों, मतपत्रों तथा अन्य चुनाव सामग्री संजोने का काम चल रहा है। वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम भी जारी है। 28 दिसम्बर को वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा। आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है।
गोरखपुर ग्रामीण
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

श्रावस्ती/गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात 25 वर्षीय कांस्टेबल अभिषेक बच्चन की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह जेल परिसर में स्थित तीन मंजिला इमारत की छत से अचानक नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से गोरखपुर जनपद के निवासी अभिषेक बच्चन वर्तमान में श्रावस्ती जिला कारागार में अपनी सेवाएं दे रहे थे। घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर ही थे। गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और साथी कर्मियों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस दुखद हादसे से पूरे श्रावस्ती पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने दिवंगत अभिषेक बच्चन को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही, प्रशासन की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
जनता और विभाग कर रहा अंतिम विदाई की तैयारी ।
अभिषेक बच्चन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास जिले गोरखपुर भेजा गया है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्रवासियों और विभागीय साथियों की आंखें नम हैं ।
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात 25 वर्षीय कांस्टेबल अभिषेक बच्चन की मौत,
👉 तीन मंजिला छत से गिरने से हुई दर्दनाक मौत
👉 गोरखपुर के रहने वाले थे अभिषेक
👉 पुलिस विभाग में शोक की लहर
🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
Shravasti #PoliceNews #UPPolice #ConstableDeath #AbhishekBachchan #RIP #SadNews #Gorakhpur #UPNews, श्रावस्ती #UPPolice #AbhishekBachchan #ConstableDeath #PoliceNews #Gorakhpur #UPNews #BreakingNews #PoliceMartyr #श्रद्धांजलि #ShrawastiNews #PoliceUpdate
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सिकरीगंज, गोरखपुर, 20 जुलाई 2025
गोरखपुर बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग ने 21 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।…
विद्युत वितरण खण्ड सिकरीगंज से सम्बधित उपखंड अधिकारी धुरियापार/सिकरीगंज आशीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
इसी दिन 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनलों को बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक विधनापार से निर्गत पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उनके अनुसार, धुरियापार उपकेन्द्र पर पुराने और जर्ज़र 11 केवी पैनलों को हटाकर नए पैनलों को स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी दैनिक जरूरतों जैसे पानी भरना, खाना बनाना, मोबाइल चार्जिंग आदि कार्य पहले से ही पूरा कर लें। विभाग ने साफ कहा है कि यह गोरखपुर बिजली कटौती एक जरूरी मरम्मत कार्य के कारण हो रही है और इसका उद्देश्य भविष्य में बेहतर आपूर्ति देना है।
बिजली विभाग का यह कदम न केवल तकनीकी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को लंबे समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। मरम्मत के उपरांत पैनलों की क्षमता में वृद्धि होगी और फाल्ट की संभावनाएं भी कम होंगी।
यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में देरी होती है, तो विभाग पुनः समय-सारणी की जानकारी देगा।
उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि विद्युत कटौती के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
= राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

- प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 20.07.2025 - दिनांक 21.07.2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त समय में उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जायेगा।
- साथ ही 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसमें सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक दिनांक 21.07.2025 को विद्यापार उपकेन्द्र से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
- अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय से अपने पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य कर लें ताकि कोई बाधा न हो।
- = राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

प्रभावित क्षेत्र:
- धुरियापार उपकेन्द्र से जुड़े गाँव और कस्बे
- विद्यापार उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
अपराध
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

कुईं बाजार, गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश में गोरखपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया
हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा निवासी धर्मवीर (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मृतक के पिता श्याम नारायण को धर्मवीर के एक मित्र ने फोन करके कहा कि धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।
मृतक के पिता श्याम नारायण का कहना है कि लड़का धर्मवीर सात साल से हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में टाइल्स लगाने का काम करता था, जो सिकरीगंज क्षेत्र के ही बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के अंडर में था। वह भी बीच-बीच में घर आया करता था। 17 जुलाई को धर्मवीर ने फोन करके बताया कि काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी बुरी तरह से मारे गए हैं। उसी दिन ठेकेदार ने फोन किया और बताया कि आपका लड़का आत्महत्या करने के लिए कहीं चला गया है। 18 जुलाई को राकेश ने सदर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
- गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
- कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी
रविवार को सदर थाने और एक रिश्तेदार ने फोन किया और बताया कि आपके लड़के धर्मवीर की मौत हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल में पड़ा है। परिवार का आरोप है कि राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या की है। धर्मवीर तीन भाई-बहनों में दूसरा था। किसी का विवाह नहीं हुआ है। पिता घर पर रहते हैं, जबकि भाई-बहन शिक्षण कार्य करते हैं। धर्मवीर ही घर की देखभाल एवं घर की जिम्मेदारी संभालता था। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने सिकरीगंज पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए तहरीर दी, लेकिन मामला हिमांचल प्रदेश का होने के कारण वहीं भेजा गया।
इस घटना के संबंध में सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है, मृतक के पिता को घटनास्थल पर स्थित थाने पर शिकायत करने को कहा गया है।

अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
#GorakhpurNews, #HimachalCrime #JusticeForDharmveer #SuspiciousDeath #TileWorkerDeath
उत्तर प्रदेश
योगी सरकार का छांगुर बाबा पर हंटर, यूपी से मुंबई तक छापे, 3 करोड़ की आलीशान कोठी ध्वस्त

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
पांच जुलाई को यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ के एक होटल से देश विरोधी गतिविधियों और धर्म परिवर्तन कराने के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया।
ATS ने छांगुर बाबा और नसरीन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में किए गए खुलासे सबको हैरान कर गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद बहुत कठोर रुख अपनाया। सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जमालुद्दीन को ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए नजीर बनेगी क्योंकि उसके कार्य राष्ट्र और समाज के खिलाफ हैं।
तब छांगुर बाबा के खराब दिन शुरू हुए। बलरामपुर के मधपुर में छांगुर बाबा की विशाल कोठी को बुलडोजर ने तोड़ डाला। तीन करोड़ रुपये की इस आलीशान कोठी में सभी सुविधाएं उपलब्ध थीं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान शक्तिवर्धक दवाएं और मसाज आयल भी प्राप्त किए। प्रशासन ने इस आलीशान कोठी को ध्वस्त करने में आठ लाख रुपये खर्च किए। छांगुर बाबा भी इसके लिए भुगतान करेगा। UPATS ने छांगुर बाबा के नेटवर्क को तोड़ने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी शुरू की।
छांगुर बाबा के भतीजे और बेटे भी गिरफ्तार किए गए। अब ED पूरे मामले में है। यह पता चला कि छांगुर बाबा और नसरीन के बैंक खातों से सौ करोड़ रुपये अवैध रूप से निकाले गए हैं। गैंग के एक सदस्य, मुंबई में रहने वाले शहजाद, के खाते से भी दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्श नहीं हुआ। गुरुवार सुबह पांच बजे, ED की कई टीमों ने छांगुर बाबा के चौबीस स्थानों पर एक साथ रेड की। यूपी में 12 स्थानों पर छापेमारी और मुंबई में 2 स्थानों पर छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
ED ने छांगुर बाबा के चौबीस बैंक खातों की जानकारी प्राप्त की है। इनमें बहुत से विदेशी देशों से जमकर धन मिल गया है। छांगुर बाबा ने नेपाल और दुबई तक अपना नेटवर्क बनाया था। इस गैंग के पांच बैंक अकाउंट भी विदेशों में मिले हैं। धर्म परिवर्तन गैंग के सदस्यों का दावा है कि वे पिछले कुछ वर्षों के भीतर पच्चीस इस्लामिक देशों का दौरा कर चुके हैं। ED जांच कर रहा है कि पैसे किसने भेजे और उनका क्या उपयोग हुआ।

परीक्षण ने पाया कि धर्म परिवर्तन गैंग में शामिल लड़के हिंदू बनकर लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे, उनसे शादी करने का वादा करते थे और उनसे संबंध बनाते थे। वे इस बीच अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करते रहे। वह उनका धर्म परिवर्तन करने के लिए छांगुर बाबा के पास ले जाता था। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद कई लड़कियां आईं और उसके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें छांगुर बाबा और उसके परिवार पर जान से मारने की धमकी भी शामिल है।
CM योगी के संज्ञान लेने के बाद, पुलिस और प्रशासन ने छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क को लगातार पीटा है।
आठ जुलाई को प्रधानमंत्री योगी ने एक्स पर एक पत्र में कहा कि उनकी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी जलालउद्दीन की क्रियाएँ न सिर्फ समाज विरोधी हैं, बल्कि देश विरोधी भी हैं। कानून व्यवस्था में उत्तर प्रदेश सरकार कोई देरी नहीं करेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि वह समाज के लिए एक उदाहरण बन जाए। ‘
उत्तर प्रदेश
यूपी के होम्योपैथी निदेशक सस्पेंड

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यूपी के होम्योपैथी निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है, यह आदेश IAS रंजन कुमार, प्रमुख सचिव, ने जारी किया है. होम्योपैथिक विभाग में ट्रांसफर सत्र में कोई तबादला नहीं हुआ था, इसलिए प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर अनियमितताओं और गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था |
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर की गई कार्रवाई: गाजीपुर के होम्योपैथी कॉलेज से अटैच, लखनऊ में विभागीय कार्रवाई शुरू, विशेष संवाददाता होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित किया गया। उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई शुरू हुई है। हाल ही में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए थे। आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जानकारी मिलने पर बहुत नाराज हो गए थे। सभी स्थानांतरण भी रद्द कर दिए गए। इस मामले में, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें पूरी जानकारी दी। इस मामले की जांच महानिदेशक आयुष को दी गई थी। होम्योपैथी निदेशालय में पिछले दिनों हुए तबादलों पर सवाल उठाए गए।
मामला पहले विभागीय मंत्री और फिर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था। जानकारी मिलने पर आयुष मंत्री डा. दयालु ने सभी तबादलों को रद्द कर दिया। महानिदेशक आयुष द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में स्थानांतरण, पदीय दायित्वों के निर्वहन में संदिग्ध भूमिका, कर्तव्य निष्ठा का अभाव, भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत कर दिग्भ्रमित करने की प्रवृत्ति और शिथिल और संवेदनहीन कार्यशैली जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई।
आयुष मंत्री डा. दयालु के निर्देश पर गुरुवार को विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने निदेशक होम्योपैथी डा. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्हें राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गाजीपुर से विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।
ताज़ा ख़बर
पुलिस अधीक्षक ने सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान को किया तेज

देवरिया, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज प्रातः 05.00 बजे से 08.00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था, साथ ही जनमानस में विश्वास व सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना था।
सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए संदिग्ध लोगों और वाहनों को चेक किया गया।
यातायात प्रभारी देवरिया श्री गुलाब सिंह ने पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में शहर क्षेत्र में एक अभियान चलाया, जिसमें वाहनों की जांच की गई और नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया।
मार्निंग वॉकर अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों से सीधा संवाद करके उनमें विश्वास और सुरक्षा की भावना भरना, सामुदायिक स्तर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे विवादों को हल करना और विशेषकर मित्र पुलिसिंग की भावना जगाना रहा। साथ ही चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा विधिविरुद्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए तलाशी और पूछताछ करते हुए चोरी की गाड़ी, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, दो पहिया पर तीन सवारी चलाने, महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां करने वालों, तेज आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्यवाही करना, अवैध असलहा तथा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा ।
पुलिस ने बातचीत के दौरान जनता को पुलिस के मार्निंग वॉकर अभियान के बारे में बताया। जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा को लेकर संतोष व्यक्त किया। जनपदीय पुलिस ऐसे अभियानों को जारी रखते हुए आम जनता की सुरक्षा, शांति और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
जनपद में की गयी चेकिंग का थानावार परिणाम निम्नवत् हैः-
थाना कोतवाली द्वारा 03 स्थानों पर 37 व्यक्तियों एवं 11 वाहनों को चेक किया गया।
थाना रामपुर कारखाना द्वारा 02 स्थानों पर 27 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया।
थाना तरकुलवा द्वारा 02 स्थान पर 27 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बघौचघाट द्वारा 01 स्थान पर 25 व्यक्तियों एवं 20 वाहनों को चेक किया गया।
थाना महुआडीह द्वारा 01 स्थान पर 22 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।
थाना रूद्रपुर द्वारा 02 स्थान पर 42 व्यक्तियों एवं 18 वाहनों को चेक किया गया।
थाना गौरीबाजार द्वारा 02 स्थानों पर 52 व्यक्तियों एवं 27 वाहनों को चेक किया गया।
थाना मदनपुर द्वारा 01 स्थान पर 25 व्यक्तियों एवं 13 वाहनों को चेक किया गया।
थाना एकौना द्वारा 01 स्थान पर 23 व्यक्तियों एवं 11 वाहनों को चेक किया गया।
थाना सलेमपुर द्वारा 02 स्थान पर 31 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया।
थाना लार द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 16 वाहनों को चेक किया गया।
थाना खुखुन्दू द्वारा 01 स्थान पर 25 व्यक्तियों एवं 18 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बरियारपुर द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना भाटपाररानी द्वारा 01 स्थानों पर 25 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना भटनी द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बनकटा द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना खामपार द्वारा 02 स्थान पर 15 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना श्रीरामपुर द्वारा 02 स्थानों पर 26 व्यक्तियों एवं 16 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बरहज द्वारा 02 स्थान पर 21 व्यक्तियों एवं 16 वाहनों को चेक किया गया।
थाना मईल द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना भलुअनी द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना सुरौली द्वारा 01 स्थानों पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा उक्त चेकिंग अभियान के दौरान जनपद में कुल 32 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 565 व्यक्तियों व 326 वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहन का ई-चालान किया गया।
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकत

लखनऊ/बेंगलुरू, 17 जुलाई।
दिल्ली और हैदराबाद के सफल आयोजनों के बाद अब बेंगलुरू में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और कारोबारी नीतियों की गूंज सुनाई देगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तैयारियों के तहत यह तीसरा मेगा रोड शो 18 जुलाई (शुक्रवार) को कर्नाटक की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में कर्नाटक स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (KASSIA) का सहयोग प्राप्त है।
इससे पूर्व दिल्ली और हैदराबाद में हुए रोड शोज़ ने उद्योग जगत, निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के बीच यूपी के प्रति नया भरोसा और उत्साह उत्पन्न किया था। अब बेंगलुरू में यह आयोजन दक्षिण भारत के टेक्नोलॉजी और नवाचार केंद्र में उत्तर प्रदेश के कारोबारी दृष्टिकोण और नीतिगत पारदर्शिता को मजबूती से पेश करेगा।
वैश्विक मंच पर ‘नया उत्तर प्रदेश’
इस रोड शो के माध्यम से योगी सरकार का लक्ष्य अपने एक्सपोर्ट विजन 2025 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, हैंडलूम और टेक्सटाइल मंत्री श्री राकेश सचान के नेतृत्व में ‘टीम योगी’ के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और निवेशकों के लिए बेहतर माहौल की जानकारी साझा करेंगे।
कार्यक्रम में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, इंडस्ट्री एसोसिएशन्स, इन्वेस्टर्स, टेक स्टार्टअप्स और एमएसएमई उद्यमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। खास बात यह है कि इस आयोजन में इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्सटाइल, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के साथ-साथ ओडीओपी (ODOP) जैसी योजनाएं प्रमुखता से दिखाई जाएंगी।
‘लोकल टू ग्लोबल’ का मजबूत विजन
उत्तर प्रदेश सरकार का यह रोड शो स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए एक अहम कदम साबित हो रहा है। ODOP के माध्यम से हर जिले की विशिष्ट पहचान को एक नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जो “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” के विजन को साकार करता है।
बेंगलुरू के बाद इस रोड शो श्रृंखला के आगामी आयोजन मुंबई (25 जुलाई) और अहमदाबाद (30 जुलाई) में होंगे। इन सभी आयोजनों का मुख्य उद्देश्य 25 से 29 सितंबर, 2025 को ग्रेटर नोएडा में होने वाले “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025” को लेकर उद्योग जगत, विदेशी प्रतिनिधियों और कारोबारी समुदाय को आमंत्रित करना और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है।
UPRoadshow #UPInternationalTradeShow2025 #BengaluruRoadshow #MSMEUP #ODOPIndia #YogiSarkar #UPForBusiness #ExportVision2025 #InvestInUP #MakeInIndia #TradeWithUP #IndustrialUP #TechInUP #BengaluruBusiness #IndiaTradeEvents
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
योगी सरकार का छांगुर बाबा पर हंटर, यूपी से मुंबई तक छापे, 3 करोड़ की आलीशान कोठी ध्वस्त
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
अपराध2 days ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
अपराध4 days ago
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी