अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर ग्रामीण
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ॥ इस श्लोक का अर्थ है: आत्मा को न शस्त्र काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है। न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है ।
लेकिन अपनों से बिछड़ने का गम कभी कम नहीं होता। समय बीतने के साथ ही उनकी यादें ज़ेहन में हर वक्त तैरती रहती हैं। और यदि हमेशा के लिए माता-पिता का साया सर से उठ जाए तो इस दुख की पीड़ा सदैव बनी रहती है।
गोला क्षेत्र के गांव कोहना निवासी अराजनैतिक युवा शक्ति संगठन के उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव ने अपने पिता स्व. हरिवंश यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर अपने भाई अजय यादव के द्वारा बेसहारा व अनाथ बच्चों को जरूरत की उपलब्ध कराकर अपने स्वर्गीय पिता को याद किया।इस बीच अजय यादव ने इन अनाथ बच्चों को भरपूर समय देते हुए भविष्य में हर सम्भव मदद करने की बात कही।जरूरत की वस्तुओं में कपड़े,फल, मिष्टान व कॉपी-किताब पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
क्षेत्र के मझगावां स्थित मां सरस्वती मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र के अनाथ बच्चों को समय देने के पूर्व अजय यादव ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए सिद्धपीठ रामामऊ मठ के महंत बासदेव दास के सानिध्य में पूजन-अर्चन किया। और विभन्न प्रकार के औषधीय व छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया।
पुर्वांचल भारत से दूरभाष पर हुई बात-चीत में उमेश कुमार यादव ने कहा कि गरीब, बेसहारा व अनाथ लोगों की मदद कर मन को असीम शांति का अनुभव होता है।हमारे स्वर्गीय हरिवंश यादव विशुद्ध किसान थे। वह जरूरतमंदों की मदद को सदैव आगे रहते थे।उनके आशीर्वाद व गरीबों की दुआओं के फलस्वरूप हम भी इस योग्य हैं कि जरूरतमन्दों की मदद के लिए सक्षम हैं।
इस अवसर पर घनश्याम कसौधन, नवनीत राय,राकेश यादव, धर्मेंद दुबे,राजकुमार हिंदुस्तानी ,डीएम यादव व मनीष कुमार उपस्थित रहे।
You cannot copy content of this page