Connect with us

ब्रेकिंग न्यूज़

करोना वैक्सीन कोविडशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बिल्डिंग में लगी आग

Published

on

महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में गुरुवार को लग गयी।हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि छठी मंजिल से जले हुए शव मिले हैं। शवों की पहचान की जा रही है। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग वहां नहीं लगी है जहां कोविड के वैक्सीन बनाए जा रहे थे।जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां बीसीजी के वैक्सीन बन रहे थे. उन्होंने कहा कि आग को काबू कर लिया गया है।पुणे फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है.  इस बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
दमकल कर्मियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

Published

on

लखनऊ, 09 अप्रैल 2025

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में गर्मियों में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर खराब परफारमेन्स और लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है, तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए।

उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों को कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से उन लोगों पर कार्रवाई करे जो विद्युत बिल वसूलने में पीछे हैं। खराब परफारमेन्स पर मुख्य अभियन्ता-|| गोरखपुर, अधीक्षण अभियन्ता EDC-| गोरखपुर और अधीक्षण अभियन्ता देवरिया को विपरीत प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

उर्जा मन्त्री-अरविन्द शर्मा

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने आज विद्युत वितरण निगमों के कार्य की समीक्षा बैठक में कहा कि 100 KV से ऊपर के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ एवं अवर अभियन्ता को के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत करायें। 

उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर छतिग्रस्तता प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण है। अधिकांश गर्मियों में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की छति से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होगा, अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता को नियम 10 का नोटिस देकर सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला UPPCL जाएगा।

UPPCL CHAIRMAN- Ashish Kumar Goyal

बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। अब किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए निरंतर सजगता बरतनी चाहिए। शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर जॉच कर यह सुनिश्चित करिये कि वह डैमेज नहीं होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी हल करते रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए। उपभोक्ता की समस्याओं को तुरंत हल करें।

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी अनुसंधान सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलने के सख्त निर्देश दिए गए।
डा० आशीष कुमार गोयल ने ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिए, जो विद्युत कार्यालयों की कार्यकुशलता और सुचिता को बढ़ाता है। उन्हें भी बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटरिंग के काम में भी तेजी लाने का आदेश दिया।

अध्यक्ष ने केस्को के व्यवहार से असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि यहॉ की तुलना में ऐसे शहरों में परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबन्ध निदेशक को व्यापक समीक्षा और उपायों की सिफारिश की एवं कार्यवाई के निर्देश दिये।।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में गोमतीनगर के लोकल बॉडीज निदेशालय में उपस्थित थे।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

Published

on

बेलघाट, गोरखपुर

गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।

एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।

गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।

Advertisement

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।

थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।

Advertisement

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।

उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।

एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया

Published

on

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक आश्चर्यजनक घटना हुई है, जहां एक नवविवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने का प्लान कर डाला। महिला ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए विवाह में मिले गिफ्ट के पैसों से शूटरों को बुलाया और 15 दिन के अंदर ही अपने पति को मार डाला।

औरैया की खतरनाक दुल्हन

घटना का परिचय:

मृत दिलीप की शादी प्रगति से महज पंद्रह दिन पहले हुई थी।
शादी से पहले प्रगति एक युवा से प्यार करता था।
वह शादी के बाद भी अनुराग से रिश्ता तोड़ना नहीं चाहती थी।
यही कारण था कि उसने अपने पति दिलीप को बदनाम करने की साजिश रची।
प्रगति ने “मुंह दिखाई” में मिले पैसे से शूटरों को सुपारी दी।
दिलीप को तय योजना के अनुसार शूटरों ने घात लगाकर गोली मार दी।

परीक्षण और गिरफ्तारियां:


घटना की जांच शुरू करने के बाद पुलिस ने फोन डिटेल्स और धन के लेन-देन के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई।
प्रगति और अनुराग ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और तीन हथियारधारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या और विश्वासघात:
प्रगति अपने विवाह से खुश नहीं थी और अनुराग से शादी करना चाहती थी।
पति दिलीप उसके प्रेम में बाधा डाल रहा था।
उसने कानून का पालन करने की बजाय हत्या कर दी, जिससे एक निर्दोष व्यक्ति मर गया।

औरैया की खतरनाक दुल्हन news

कानून प्रक्रिया:

आरोपियों पर गंभीर हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपियों को कड़ी सजा देने के लिए मजबूत केस बना रही है।
सभी आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनके खिलाफ स्पष्ट सबूत प्रस्तुत किए जाएंगे।

निकास:

यह घटना दिखाती है कि किस तरह लालच, बेवफाई और अवैध संबंध किसी को अपराध करने पर मजबूर कर सकते हैं। शादी के महज पंद्रह दिन बाद ही पति की हत्या की यह कहानी समाज को एक महत्वपूर्ण सबक देती है। यह मामला दिखाता है कि आपराधिक मानसिकता और गलत निर्णय कैसे जीवन को बर्बाद कर सकते हैं।

अगली जानकारी के लिए संपर्क में रहें।

Advertisement
Continue Reading

झारखण्ड

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता “चंपई सोरेन”

Published

on

झारखण्ड

पैरों में चप्पल, ढ़ीली शर्ट-पैंट और सिर में सफेदी यही चंपई सोरेन की पहचान है।

वे एक शांत जीवन जीते हैं।

किसी ने उन्हें टैग करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। फिर कुछ ही मिनटों में उसका समाधान। ये सब करते रहो, चंपई सोरेन।

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन का ‘फ़कीराना व्यवहार’

Advertisement

अब वे झारखंड का नए मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें झारखंड की सत्ताधारी गठबंधन की विधायकों ने अपना नेता चुना है।

ये संकेत मिलने लगे कि हेमंत सोरेन पद छोड़ सकते हैं, प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर।

मंगलवार से मीडिया ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को नए मुख्यमंत्री के पद पर नामांकित करने की चर्चा की।

लेकिन बुधवार शाम को चंपई सोरेन का नाम नए नेता के रूप में सामने आया।

कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने बुधवार रात झारखंड की राजधानी रांची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद कहा, “हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हमारे संगठन ने चंपई सोरेन जी को नेता चुना है। हमने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र को भेजा है। हमारे पास 47 विधायक हैं। नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण करने के लिए अभी राज्यपाल को समय नहीं मिला है। उनका कहना था कि वे पहले आपके पेपर को देखेंगे, फिर आपको समय देंगे।”

Advertisement

चंपई सोरेन कौन हैं? आइए जानते है-

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनके बेटे हेमंत सोरेन सोरेन दोनों के विश्वासपात्र रहे हैं, जो 67 वर्षीय हैं।

वे परिवहन और खाद्य व आपूर्ति विभागों को हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में देख रहे थे। चंपई सोरेन कौन हैं? आइए जानते है-

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनके बेटे हेमंत सोरेन सोरेन दोनों के विश्वासपात्र रहे हैं, जो 67 वर्षीय हैं।

वे परिवहन और खाद्य व आपूर्ति विभागों को हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में देख रहे थे।

Advertisement

वे झारखंड राज्य गठन के आंदोलन में शिबू सोरेन के निकट सहयोगी रहे हैं।

वे झारखंड विधानसभा में सरायकेला सीट से सांसद हैं। वे सात बार इस सीट से विधायक रहे हैं।

यह गांव जिलिंगगोड़ा है, जो सरायकेला खरसांवा जिले के गम्हरिया प्रखंड में है।

उनके पिता, सेमल सोरेन, एक कृषक थे। 2020 में 101 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई।

चंपई सोरेन अपने माता-पिता की छह संतानों में तीसरी संतान हैं। उनकी मां माधो सोरेन घरेलू काम करती थीं।

Advertisement

मानको सोरेन का विवाह बहुत छोटी उम्र में चंपई सोरेन से हुआ था। इस जोड़े को सात संताने हैं।

1991 में पहली जीत: 1991 में सरायकेला सीट के उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और तत्कालीन बिहार विधानसभा के सदस्य बन गए। तब वहाँ के तत्कालीन विधायक कृष्णा मार्डी ने इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण उपचुनाव हुआ। 1995 में वे फिर चुनाव जीते, लेकिन 2000 में हार गए।

उन्होंने 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल की और उसके बाद कभी नहीं हारे। वे इस सीट से छह बार विधायक रहे हैं।

11 नवंबर 1956 को जन्मे चंपई सोरेन ने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है।

क्यों छोड़ी कुर्सी ने हेमंत सोरेन-

ईडी अधिकारियों ने बुधवार को हेमंत सोरेन से पूछताछ की। जमीन की कथित हेराफेरी का एक पुराना मामला इस पूछताछ का विषय है।

Advertisement

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर समय की मांग की।

31 जनवरी की दोपहर एक बजे हेमंत सोरेन ने इन अधिकारियों को अपने निवास पर बुलाया था।

पिछले 20 जनवरी को भी ED ने उनसे इसी मामले में पूछताछ की थी। बाद में कहा गया कि पूछताछ पूरी नहीं हो सकी।

29 जनवरी की सुबह, ED के अधिकारी पहले भी मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। बाद में हेमंत सोरेन की कथित लापता होने की खबरें भी आईं।

इसके अगले ही दिन हेमंत सोरेन रांची में दिखाई दिए। विधायकों की बैठकों में भाग लिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी ED ने कथित खनन घोटाले में पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन इन मामलों में पहले अभियुक्त नहीं है। ईडी को उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया है। अब कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुलकर ईडी से मुकदमा करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी ED ने कथित खनन घोटाले में पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन इन मामलों में पहले अभियुक्त नहीं है। ईडी को उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया है। अब कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुलकर ईडी से मुकदमा करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

गोरखपुर शहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत, गुरु को रामनामी चुनरी ओढ़ाई

Published

on

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

शनिवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत का क्रम शुरू हुआ और देर रात तक गोरखपुर शहर में जारी रहा। इन रास्तों पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।

स्वागत के क्रम में विभिन्न स्थानों पर गोरखपुर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर सिख समाज, सिंधी समाज, हिन्दू समाज, व्यापारी समाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

राशनकार्ड धारकों के लिए यूपी में अब नया नियम हुआ जारी, प्रत्येक यूनिट सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा

Published

on

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

यूपी में आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा। इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।

यूपी में अब राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।

आपूर्ति विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय

यूपी में आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।

Advertisement

इसे लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है।विभाग यूनिटों की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे गैर जनपद व गैर राज्यों में काम करने गए लोगों को भी असुविधा न हो।बढ़ती जा रहे नए कार्ड बनवाने के आवेदन

पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है। उस समय जिले की आबादी 44 लाख के करीब थी। अब आबादी बढ़कर लगभग 53 लाख हो गई। परिवारों की भी संख्या बढ़ गई है। उधर, सत्यापन न होने के चलते रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। फिलहाल जिले का लक्ष्य पूरा चल रहा है। नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,जिससे अन्य नए गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनने में हो रही है समस्या।

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

कोविड को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के दिए निर्देश

21 दिसंबर चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके मद्देनजर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है।

Published

on

कोविड को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश, कोविड प्रभावित देश की यात्रा से लौटे लोगों की जाँच कराई जायेएयरपोर्ट पर बढ़ाई जाये सतर्कता

21 दिसंबर चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके मद्देनजर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जाँच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाये। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जाँच कराई जाये। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके।


बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जाँच सुनिश्चित की जाये। जीन सिकवेसिंग कराई जाये। इससे नए वैरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके। सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जाँच कराई जाये। इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये। स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाये। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाये।

Advertisement

जाँच व उपचार के इंतजाम करें
कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जाँच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें।

सर्तक रहें
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है। सतर्कता बरतें। दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है।

Coronavirus GuidelinesUP Coronavirus GuidelinesCoronavirus StrictnessYogi governmentcovid-19 guidelineswhat to do what not to do

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश1 week ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

वक्फ अधिनियम 2025
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

अपराध2 weeks ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

टॉप न्यूज़2 weeks ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल2 weeks ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

Bhagat Singh Jail Dairy
मुम्बई4 weeks ago

भगत सिंह की जेल नोटबुक की कहानी 

अपराध4 weeks ago

औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल2 weeks ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

pinky-of-muzaffarnagar-mixed-poison-in-her-husband-anuj-sharma-coffee
अपराध3 weeks ago

Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

टॉप न्यूज़2 weeks ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

अपराध2 weeks ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार
सम्पर्क सूत्र- 9140824276

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज
सम्पर्क सूत्र-9621213588

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार 

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

022052
Total views : 23008


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page