पूर्वांचल भारत न्यूज़
गोला थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वा स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लुटेरों के द्वारा असलहा के दम पर दो लाख पचीस हजार की लूट की सूचना पर पंहुची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वापार चैराहे पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले भाष्कर पुत्र दुर्जन प्रसाद ने पुलिस को दिए गये तहरीर से सूचित किया कि करीबन 12 बजे चार लोग गमछे से चेहरे को ढके हुए आए जिसमें से तीन लोग अंदर आए जबकी एक बाहर ही रूक गया। उस समय हमारा बेटा डब्बू व आदर्श काउंटर पर बैठे थे। एक ने रूपया निकालने की बात कह कर तमंचा निकाल कांउटर के अंदर घुस गया और दराज में रखा दो लाख पचीस हजार रूपए निकाल लिया इस दौरान छिनाझपटी में दो लोगों के चेहरा से गमछा हट गया जिनकी पहचान पाण्डेयपार उर्फ डड़वा निवासी सतिराम यादव उर्फ देवेन्द्र यादव तथा विजय यादव उर्फ पकई के रूप में हो गयी। जबकी अन्य दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। लूट की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने कुछ दूरी पर स्थित बीयर की दूकान से पहचान किये गये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी गोला जयंत सिंह ने बताया कि यह घटना लूट की नहीं है।गिफतार दोनो लोग मनबढ किस्म के हैं, पैसा निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर गये थे संचालक से कुछ कहा-सुनी हो गयी जिसके बाद दोनो पक्ष में मारपीट हो गयी है। जिसके बाद संचालक द्वारा लूट का तहरीर दिया गया है।
जबकि पूर्व मे गोला थाना में दिनांक 2/5/022 को सतिराम यादव और मानसिंह के खिलाफ मु0 अ0 सं0 106/22 धारा 323,341,504,506 दर्ज है जिसमे गोला पुलिस डणवापार गाव में दबिश देने गई उस समय सतिराम यादव उमाशंकर के घर बैठा था पुलिस की आहट पाकर वह फरार हो गया उस दौरान गोला पुलिस से उमाशंकर यादव का विवाद हो गया जिसमें गोला थाना मे मु अ सं 112/22 धारा 341,353,332,352,216,504,506 दर्ज है
उमाशंकर यादव ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी। जिसकी जांच वर्तमान समय मे पूर्व कोतवाल दिलीप पाण्डेय की चल रही है कि रात में दबिश क्यो दिए।