अपराध
गोला क्षेत्र में दो लाख की लूट दो गिरफ्तार, दो फरार

पूर्वांचल भारत न्यूज़
गोला थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वा स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लुटेरों के द्वारा असलहा के दम पर दो लाख पचीस हजार की लूट की सूचना पर पंहुची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वापार चैराहे पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले भाष्कर पुत्र दुर्जन प्रसाद ने पुलिस को दिए गये तहरीर से सूचित किया कि करीबन 12 बजे चार लोग गमछे से चेहरे को ढके हुए आए जिसमें से तीन लोग अंदर आए जबकी एक बाहर ही रूक गया। उस समय हमारा बेटा डब्बू व आदर्श काउंटर पर बैठे थे। एक ने रूपया निकालने की बात कह कर तमंचा निकाल कांउटर के अंदर घुस गया और दराज में रखा दो लाख पचीस हजार रूपए निकाल लिया इस दौरान छिनाझपटी में दो लोगों के चेहरा से गमछा हट गया जिनकी पहचान पाण्डेयपार उर्फ डड़वा निवासी सतिराम यादव उर्फ देवेन्द्र यादव तथा विजय यादव उर्फ पकई के रूप में हो गयी। जबकी अन्य दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। लूट की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने कुछ दूरी पर स्थित बीयर की दूकान से पहचान किये गये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी गोला जयंत सिंह ने बताया कि यह घटना लूट की नहीं है।गिफतार दोनो लोग मनबढ किस्म के हैं, पैसा निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर गये थे संचालक से कुछ कहा-सुनी हो गयी जिसके बाद दोनो पक्ष में मारपीट हो गयी है। जिसके बाद संचालक द्वारा लूट का तहरीर दिया गया है।
जबकि पूर्व मे गोला थाना में दिनांक 2/5/022 को सतिराम यादव और मानसिंह के खिलाफ मु0 अ0 सं0 106/22 धारा 323,341,504,506 दर्ज है जिसमे गोला पुलिस डणवापार गाव में दबिश देने गई उस समय सतिराम यादव उमाशंकर के घर बैठा था पुलिस की आहट पाकर वह फरार हो गया उस दौरान गोला पुलिस से उमाशंकर यादव का विवाद हो गया जिसमें गोला थाना मे मु अ सं 112/22 धारा 341,353,332,352,216,504,506 दर्ज है
उमाशंकर यादव ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी। जिसकी जांच वर्तमान समय मे पूर्व कोतवाल दिलीप पाण्डेय की चल रही है कि रात में दबिश क्यो दिए।
अपराध
गोरखपुर में 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, सुबह देर तक नहीं खुला दरवाजा तो हुआ दर्दनाक खुलासा

एस.एन. मिश्रा, गोला, गोरखपुर, 11 अगस्त 2025
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कलानी में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां रहने वाले 20 वर्षीय शिवम उर्फ विवेक प्रजापति का शव उनके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला।
जानकारी के अनुसार, शिवम के पिता राम संगम प्रजापति अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते हैं और आजीविका कमाते हैं। शिवम तीन महीने पहले ही बेंगलुरु से गांव लौटा था और घर पर अकेले रह रहा था। बीती रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब उसकी मां ने बेंगलुरु से फोन किया और शिवम ने कॉल रिसीव नहीं किया, तो उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क किया। करीब 10 बजे जब पड़ोसी घर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा गया तो शिवम फंदे से लटका हुआ था।
घटना की सूचना तुरंत गोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन बेंगलुरु से गांव नहीं पहुंचे थे।
यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बन गई है।
#Gorakhpur #SuicideCase #GorakhpurNews #CrimeNews #BreakingNews #गोरखपुर, #आत्महत्या, #गोला_थाना, #फांसी, #युवक_की_मौत, #Gorakhpur_Suicide_Case, #गोरखपुर_क्राइम_न्यूज़
अपराध
बांदा में दिल दहला देने वाली वारदात: लाल बेडशीट में बंधे मिले मां और तीन बच्चों के शव

बांदा, उत्तर प्रदेश
बांदा जिले के नरैनी कस्बे में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पति से विवाद के बाद पत्नी ने तीन मासूम बच्चों को अपने साथ लाल रंग की बेडशीट में कसकर बांधा और नहर में कूद गई। पानी में उतरते ही चारों की मौत हो गई।
घटना का दृश्य देखने वालों का कलेजा कांप उठा। लाल बेडशीट में बंधे चारों शव जब बाहर निकाले गए, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। लोग यह सवाल करते रहे—आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर था?
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक शुक्रवार रात दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर नशे में घर लौटा। पत्नी ने रक्षाबंधन का हवाला देते हुए उसे फटकार लगाई, लेकिन बात बढ़ गई। पति के रवैये से आहत होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच जारी है। गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।

#BandaNews #Narani #SuicideCase #LalBedsheet #BreakingNews #UttarPradesh
अपराध
प्रेमी संग नई ज़िंदगी की चाहत में पत्नी ने करवाई पति की हत्या, 50 हजार में दी सुपारी

दिल्ली
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 34 वर्षीय सोनिया नाम की महिला ने अपने प्रेमी के लिए अपने पति की हत्या करवा दी। हत्या की इस खौफनाक साजिश को सोनिया ने बेहद शातिर अंदाज़ में अंजाम दिया, लेकिन एक छोटी सी चूक ने पूरे मामले की पोल खोल दी।
सोनिया ने 16 साल की उम्र में प्रीतम नाम के युवक से लव मैरिज की थी, जो आपराधिक प्रवृत्ति का था और नशे की लत का शिकार था। शादी के बाद सोनिया का जीवन बेहद कठिन हो गया था। प्रीतम आए दिन मारपीट और अत्याचार करता था।
इसी दौरान सोनिया की सोशल मीडिया पर एक कैब ड्राइवर रोहित से दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों एक साथ नई ज़िंदगी शुरू करना चाहते थे। इसके लिए सोनिया ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
सोनिया ने अपने ही बहन के देवर विजय को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर सोनीपत में पति प्रीतम की हत्या करवा दी और उसकी लाश एक नाले में फिंकवा दी। इसके बाद सोनिया ने खुद ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो।
लेकिन हत्या के बाद सोनिया ने एक बड़ी गलती कर दी—उसने प्रीतम का मोबाइल अपने पास रख लिया। पुलिस ने जब मोबाइल ट्रैक किया, तो उसकी लोकेशन सोनीपत में मिली, जहां से लाश बरामद हुई थी।
इसके बाद पुलिस ने रोहित पर नज़र रखनी शुरू की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में रोहित टूट गया और पूरी कहानी सामने आ गई। जब पुलिस ने सोनिया से पूछताछ की, तो उसने भी पति की हत्या के लिए विजय को पैसे देने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने रोहित, सोनिया और विजय को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
#दिल्ली #पत्नी_ने_पति_को_मरवाया #लवअफेयर #हत्या #सोनीपत #क्राइम_न्यूज़ #मर्डर_केस #दिल्ली_क्राइम, #सोनीपत_हत्या_कांड, #लव_अफेयर_क्राइम, #दिल्ली_हत्याकांड, #प्रेमी_के_लिए_हत्या, #सोनिया_हत्या_कांड, #BreakingNews, #DelhiMurderCase, #CrimeReport, #HindiNews
अपराध
लखनऊ: इंस्टाग्राम बना असलहा तस्करों का नेटवर्क, कृष्णानगर से दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ में असलहा तस्करी का चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। पुलिस ने कृष्णानगर के गंगाखेड़ा अंडरपास से दो असलहा तस्करों — आयुष सिंह और निशांत पांडे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए आपस में और ग्राहकों से संपर्क करते थे।
पुलिस के अनुसार, तस्कर हुसड़िया चौराहे पर असलहों की डिलीवरी किया करते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की बिक्री और नेटवर्किंग का यह नया तरीका पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
#लखनऊ #असलहा_तस्कर #इंस्टाग्राम_क्राइम #KGMU #क्राइम_न्यूज़ #Krishnanagar #UPPolice
अपराध
गोरखपुर में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, 15 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया रिहा

गोरखपुर संवाददाता, 25 जुलाई 2025
शहर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेडियम जा रहे 65 वर्षीय सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल को कौवाबाग अंडरपास पर हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने अशोक की पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल से व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
अशोक, जो बस्ती जिले में तैनात चिकित्सक की पत्नी के रूप में जाने जाते हैं, रोज़ की तरह सुबह 5:30 बजे साइकिल से रोज़ की तरह रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग करने के लिए निकले थे। जैसे ही वह कौवाबाग अंडरपास पहुँचे, एक कार आकर रुकी। उसमें से दो युवक उतरे और तमंचा सटाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उनका मोबाइल छीन लिया गया और उसी के बाद फिरौती की कॉल की गई।

पुलिस की तत्परता और हाईटेक ट्रैकिंग
एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देश पर सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की 6 टीमें गठित की गईं। पुलिस ने टोल प्लाजा डेटा, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया जो बड़हलगंज, संतकबीरनगर और आज़मगढ़ होते हुए गाड़ियों से इधर-उधर घूम रहे थे।
शाम 8:30 बजे नौसढ़ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं की कार को रोककर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया।
अपहरणकर्ता कौन थे?
पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
- करुणेश दूबे – शंकरपुर, बेलघाट
- श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव – ढेबरा, सिकरीगंज
- जनार्दन गौड़ – बलुआ निवासी
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें अशोक जायसवाल के पास बड़ी रकम होने की जानकारी थी, इसलिए फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई। वे लगातार मोबाइल से अशोक से फोन कराकर मामले को निजी विवाद जैसा दिखाने की कोशिश करते रहे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लिया गया है और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#GorakhpurCrime #KidnappingCase #AshokJaiswal #UPPoliceAction #BreakingNews #AirforceVeteran #CrimeNews #गोरखपुर_समाचार #अपहरण #फिरौती #SSPGorakhpur
अपराध
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

कुईं बाजार, गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश में गोरखपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया
हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा निवासी धर्मवीर (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मृतक के पिता श्याम नारायण को धर्मवीर के एक मित्र ने फोन करके कहा कि धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।
मृतक के पिता श्याम नारायण का कहना है कि लड़का धर्मवीर सात साल से हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में टाइल्स लगाने का काम करता था, जो सिकरीगंज क्षेत्र के ही बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के अंडर में था। वह भी बीच-बीच में घर आया करता था। 17 जुलाई को धर्मवीर ने फोन करके बताया कि काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी बुरी तरह से मारे गए हैं। उसी दिन ठेकेदार ने फोन किया और बताया कि आपका लड़का आत्महत्या करने के लिए कहीं चला गया है। 18 जुलाई को राकेश ने सदर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- उरुवा थाना नाबालिग अपहरण मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
- सितम्बर 2025 का सूर्य ग्रहण — सच्ची जानकारी, समय और क्या उम्मीद रखें
- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: एशिया कप का रोमांचक मुकाबला | मैच रिपोर्ट व हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को हराया: एक रोमांचक मुकाबला
- Maruti Suzuki: GST के बाद की दरें और ग्राहकों के फायदे
रविवार को सदर थाने और एक रिश्तेदार ने फोन किया और बताया कि आपके लड़के धर्मवीर की मौत हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल में पड़ा है। परिवार का आरोप है कि राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या की है। धर्मवीर तीन भाई-बहनों में दूसरा था। किसी का विवाह नहीं हुआ है। पिता घर पर रहते हैं, जबकि भाई-बहन शिक्षण कार्य करते हैं। धर्मवीर ही घर की देखभाल एवं घर की जिम्मेदारी संभालता था। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने सिकरीगंज पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए तहरीर दी, लेकिन मामला हिमांचल प्रदेश का होने के कारण वहीं भेजा गया।
इस घटना के संबंध में सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है, मृतक के पिता को घटनास्थल पर स्थित थाने पर शिकायत करने को कहा गया है।

अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
#GorakhpurNews, #HimachalCrime #JusticeForDharmveer #SuspiciousDeath #TileWorkerDeath
अपराध
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी

खजनी, गोरखपुर
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवा महिला कस्बे में शिक्षण पढ़ने आती है। उस समय, एक बाइक पर सवार तीन मनचले युवक उनका पीछा करते रहे, भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करते रहे। लड़कियों ने अपने घर पहुंचकर अपने परिवार को इसकी सूचना दी, लेकिन मना करने के बावजूद बाइक सवार युवकों ने अपना व्यवहार जारी रखा।
पीड़ित लड़की ने अंततः गुरुवार की देर शाम घर वालों की सहमति से खजनी थाने में पहुंचकर शिकायती प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बीएनएस की धारा 74 के तहत बाइक संख्या यूपी 53 इआर 3296 पर सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस संख्या 255/2025 में दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि बाइक और युवकों की खोज की जा रही है। टीम लगाया गया है|