अन्य अपना शहर अपराध अयोध्या आजमगढ़ आवाज इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन कवि सम्मलेन कवि सम्मलेन कुशीनगर क्षेत्र पंचायत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत चुनाव जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देवरिया देश विदेश नजरिया पंचायती चुनाव पंजाब पश्चिम बंगाल फिल्म जगत फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ मनोरंजन महाराजगंज राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लाइफ़स्टाइल लोकसभा विचार विधान सभा विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमनPublished
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर:
गोला थाने पर तैनात दरोगा विवेक शुक्ल को एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने रविवार को निलंबित कर दिया है। दरोगा की शिकायत एक पिड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से मिलकर की थी वही दूसरे मामले मे एक युवक को थाने बैठाकर उसके साथ मारपीट करने व रूपये लेकर उसे छोड़ने के मामले मे भी विडियों वायरल हुआ था।
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी दीपक कुमार तिवारी उर्फ दीपू का विडियो वायरल हो रहा था। वायरल विडियो में वह कहते हैं कि दो दिन पहले मैं दरोगा से मिलने उनके आवास पर गया था। वे बताए थे कि मैं एक मुकदमें में वांछित हूं। वहां वे मुझको मारेपीटे और ले जाकर थाने में बैठा दिए और मेरी कार को आवास के सामने खड़ा करा लिए। मैं दो रात व एक दिन थाने पर बैठा रहा। उसके बाद दस हजार रूपया लिए। वह मेरे बैंक एकाउंट से एटीएम से लाकर एक लड़का दिया। आज भी मेरी कार उनके आवास पर है। उसको थाने भी नहीं लाया गया। वायर विडियो में उनके आवास के सामने खड़ी कार को भी दिखाया गया है। वही एक अन्य मामले मे सेमरी गाँव की आशा मंजू तिवारी ने मुख्यमंत्री दरबार मे पहुँच कर शिकायती पत्र दी थी कि मै अक्सर गांव के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र जाती हूँ तो गांव के रसूख वाले लोग पररेशान करते है इसी बीच हमारे लड़के को विवेक शुक्ल दरोगा से हमारे लड़के को थाने मे बैठवा दिया गया मै छुड़ाने गई तो दरोगा ने तीस हजार रूपये की मांग की थी। उधर एसएसपी ने इसकी जांच सीओ श्यामदेव विन्द को सौंपी थी।
इस संबंध मे सीओ ने बताया कि गोला थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 642/20 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 427, 506, 308 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त की गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर 02 दिन तक अपने प्राईवेट आवास पर अवैधानिक रूप से रखना तथा बिना किसी उच्चधिकारी के जानकारी के थाने पर लावारिस में दाखिल कर देना, कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, गैर जिम्मेदाराना, मनमानेपूर्ण आचरण, उदासीनता, अकर्मण्यता तथा स्वेच्छाचारिता बरने के आरोप में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उ0नि0 विवेक कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा विभागीय जाॅच आसन्न है।
You cannot copy content of this page