ताज़ा ख़बर
बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में प्रस्तुत किया है। रिजिजू ने बिल पेश कर कहा कि गैर मुस्लिम व्यक्ति वक्फ में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।
अमित शाह ने प्रमोद तिवारी के मुद्दे पर कहा कि कोई आरोप नहीं लगाया
कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राधा मोहन दास अग्रवाल के भाषण के बाद नियमों का उल्लंघन करते हुए कहा कि कोई भी सदस्य बिना पूर्व सूचना के किसी सदस्य पर मानहानि या अपराध के आरोप लगा सकता है। ट्रेजरी बेंच से मंत्री ने इस पर कुछ कहा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये मंत्री का व्यवहार है। हम सिर्फ चाहते हैं कि सदन में शांतिपूर्ण बहस हो। मान्यवर माननीय सदस्य ने नसीर हुसैन पर कोई आरोप नहीं लगाया, गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सीट पर खड़े होकर कहा। उसने सिर्फ कहा कि नसीर हुसैन की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इन्होंने नारे नहीं लगाए या उन पर आरोप नहीं लगाए। मेरा नाम लिया गया है, नसीर हुसैन ने कहा। जब ये नारे लगे, कोई जर्नलिस्ट नहीं था।
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड जिस जमीन पर हाथ रखता था, उसकी हो जाती है |
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बोर्ड को पुरानी फिल्मों के गुंडों से तुलना की। उनका कहना था कि फिल्मों में गुंडे जिस औरत पर हाथ रखते हैं, वह उनकी हो जाती है। उसी तरह, वे जिस जमीन पर हाथ रखते थे, उसे अपना लेते थे। इनका बड़ा हथियार वक्फ बाई यूजर था। वक्फ बाई यूजर ने किसी की जमीन पर कुछ दिनों तक नमाज पढ़ी, फिर वह जमीन वक्फ बोर्ड की हो गई। तमिलनाडु में १५०० साल पुराना मंदिर भी वक्फ प्रॉपर्टी बन गया। हमने मौलाना से पूछा कि कुरान या हदीस में कहां लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान की ही नहीं, वह आपकी कैसे हुई। किसी ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया। ओवैसी साहब ने मेरा नाम मौलाना राधा मोहन दास अग्रवाल कर दिया जब वे सदन में बैठते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले नेताओं के नामों की सूची पढ़ी गई थी और ये रिपोर्ट जेपीसी में प्रस्तुत की गई थी। बीजेपी सांसद ने कहा कि उनका नाम इस सदन में लेने से इनकार करता हूं, क्योंकि वे सदन में नहीं हैं। हर कोई जानता है कि नाम क्या होगा।
महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है: राधा मोहन दास अग्रवाल
भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि नसीर हुसैन राज्यसभा चुनाव जीतने पर बेंगलुरु में था। वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल में डाल दिया गया। विपक्ष ने इस पर बहस शुरू की। गृहमंत्री अमित शाह ने हंगामें पर कहा कि बीच में कोई टोकाटाकी नहीं होगी। ये दोनों पक्षों के लिए आवश्यक है। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि आज महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों के लिए ऐतिहासिक दिन है।उन्हें सती प्रथा, बाल विवाह और विधवा विवाह को लेकर आए कानूनों का उल्लेख किया और कहा कि मुस्लिमों के लिए 75 साल बाद सुधार के लिए पहली बार इस ऐतिहासिक कानून को लाया गया था। जनधन से लेकर उज्ज्वला योजना तक, उन्होंने मुस्लिम लाभार्थियों की संख्या गिनाई और कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे सांसदों को बताया कि लोग कहते हैं कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते। ये गलत है। वे देश के नागरिक नहीं हैं, चाहे वे दें या नहीं। उन्हें काम नहीं करना चाहिए। हम सरकार के स्तर पर मुस्लिमों की सुविधा के लिए जो कुछ भी करने का प्रयास करेंगे।
क्या प्रैक्टिसिंग मुस्लिम के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे रिजिजू- सैयद नसीर हुसैन
डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि मुस्लिम धर्म में पांच साल का कार्यकाल है। ये कैसे निर्धारित होगा? क्या हमें पांच वक्त की नमाज पढ़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और दाढ़ी रखने की आवश्यकता होगी? क्या आप सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक अलग विभाग बनाएंगे? क्या उस सर्टिफिकेट पर मोदी जी का चित्र भी होगा? उनका कहना था कि वे सिर्फ दंगे फसाद कराकर अपना वोटबैंक बढ़ाना चाहते हैं। इनमें वोटबैंक की राजनीति शामिल है। हम अपने संस्थानों को चलाने के योग्य नहीं हैं।क्या आप हमें दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं? क्या आप हमें हिंदू विश्वविद्यालयों में स्थान देंगे? नसीर हुसैन ने किरेन रिजिजू के ईदगाह, कब्रिस्तान वाले बयान पर ऑथेंटिकेट करने की चुनौती दी और कहा कि लूटियंस दिल्ली की 123 संपत्ति अंग्रेजों ने ली थी और वे आपको वापस देंगे जब शहर बस जाएगा। आपने वन मैन कमीशन बनाया था, तो देश को उसकी रिपोर्ट क्यों नहीं देते? ये झूठ बोलना बंद करो। केरल की बात करते हुए, उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन ली गई है, उनके अधिकारों की सुरक्षा की जाएगी।
वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा – नसीर हुसैन
यह भी बताया गया है कि अगर देश में खोदना शुरू कर दें तो किसके नीचे क्या मिलेगा? रिजिजू जी ने बताया कि वक्फ का मतलब दान है, जो किसी भी को भी कर सकता है; मोहम्मद साहब के जमाने में गैर मुसलमानों ने भी दान किया; हमारे यहां दान को नियंत्रित करने के लिए वक्फ बोर्ड बनाया गया है; इस देश में एसजीपीसी और टेंपल ट्रस्ट हैं।अंग्रेजों को जमाने में वक्फ एक्ट बनाया गया था, जिसमें कई सुधार हुए। उनका पूरा सहयोग और समर्थन कांग्रेस के जमाने में हुए संशोधनों में था। वक्फ बोर्ड के खिलाफ सबसे बड़ा भ्रम यह है कि वह किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति मानता था। देश की आय का कोई रिकॉर्ड नहीं है, कानून और कोर्ट नहीं हैं। जब हम ट्रेन में नमाज पढ़ते हैं, तो क्या ट्रेन हमारी हो गई? उनका कहना था कि वक्फ पर किए जा रहे दावे झूठ हैं। यद्यपि आपको बताया जा रहा है कि आप न्यायालय में नहीं जा सकते, आप कोर्ट में जा सकते हैं। बिल्कुल कोर्ट जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट हैं। वक्फ बिल बीजेपी के लिए ध्रुवीकरण का टूल- नसीर हुसैन
2013 के संशोधन में कोर्ट जाने का प्रावधान ही नहीं- गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने 2013 के संशोधन में नसीर हुसैन को बीच में रोकते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट जाने का प्रावधान ही नहीं रखा था। यदि आप कोर्ट में जा सकते हैं तो आप रिट पिटीशन में जा सकते हैं, लेकिन सिविल सूट में नहीं, जिसके तहत आपके अधिकार जारी रहते हैं। बाद में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने रिजिजू जी को शांति से पूरा सुना। ये भी तैयार होकर आए हैं। कोई ऐसा नहीं कह रहा है।
हमने खोल दिया है राइट टू अपील का रास्ता- रिजिजू
किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘ट्रांसपैरेंसी, अकाउंटेबिलिटी पर केंद्रित बदलाव किए’, वक्फ बिल पर बोले रिजिजू | अब वक्फ किसी संपत्ति पर सीधे कब्जा नहीं कर सकेगा; संपत्ति पर दावा करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी; संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना होगा; आदिवासी इलाकों में किसी संपत्ति को वक्फ संपत्ति नहीं घोषित किया जा सकेगा; और ट्रिब्यूनल के लिए पांच साल का कार्यकाल है. यूपीए सरकार ने ऐसा कर दिया कि आपको ट्रिब्यूनल में सुनवाई नहीं|हम मानते हैं कि कोर्ट और ट्रिब्यूनल जल्दी काम करेंगे और न्याय मिलेगा। सात प्रतिशत वार्षिक बोर्ड सहयोग को पांच प्रतिशत कर दिया गया, जिससे आप अधिक धन कल्याणकारी कार्यों पर खर्च कर सकें। लिमिटेशन अधिनियम लागू हो गया है। सरकारी जमीन पर 12 साल और निजी जमीन पर 13 साल की सीमा है। ये बिल देश के लिए बहुत सोच-समझकर बनाए गए हैं। हमें इससे कोई नया पैसा नहीं मिलेगा। ये बिल करोड़ों मुस्लिमों के लिए फायदेमंद है। हम सभी की राय सुनने को तैयार हैं। इस बिल का समर्थन करने की अपील करते हुए, चर्चा का स्तर अधिक होगा। वक्फ बाई यूजर के सेटल केस से नहीं करेंगे कोई छेड़छाड़- रिजिजू
‘टैरिफ पर आप क्या करने जा रहे हो?’, लोकसभा में राहुल गांधी का सरकार से सवाल
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने बताया कि चीन भारत की जमीन पर क्यों है। देश का भूभाग वापस मिलना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी।राहुल गांधी ने सरकार से सीधे पूछा कि वह टैरिफ पर क्या करने वाली है। हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसकी सरकार थी जब चीन ने अक्साई चीन पर कब्जा कर लिया था। किस नेता ने चीनी नेताओं के साथ सूप पीया? चीन से धन प्राप्त करने वाली संस्था क्या है? राजीव गांधी फाउंडेशन है क्या?
हैदराबाद में 400 पेड़ काटे जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया
हैदराबाद में रातोंरात 400 पेड़ काटने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रश्नकाल के दौरान इससे संबंधित सवाल के उत्तर में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पता नहीं था कि पेड़ काटने के लिए लाइट और बुल्डोजर की क्या जरूरत पड़ी। हमने इसे जानकर नोटिस भेजा है और उत्तर मांगा है। इस मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
‘झुकुंगा नहीं…’, खड़गे का पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर पर पलटवार
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अनुराग ठाकुर पर लगाए गए आरोपों ने उनके राजनीतिक करियर पर बड़ा दाग लगाया है और बीजेपी से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हमले को तेज करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को “संसद में बैठने” का अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए अगर वे अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते।उन्होंने कहा। “अगर उनके आरोप साबित हो जाते हैं… अगर वह साबित कर देते हैं कि वक्फ की एक भी जमीन पर मेरा या मेरे बच्चों का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं इन चीजों से नहीं डरता. मैं एक मजदूर का बेटा हूँ,”
सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में जबरन पारित करवाया है, जो हमारे समाज को ध्रुवीकरण में डालने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गई रणनीति का एक हिस्सा है।
- गोरखपुर में शादी समारोह के दौरान बिजली का झटका, एक की मौत और 9 लोग झुलसे
- गोरखपुर के दीपगढ़ में खाली घर से लाखों की चोरी, परिवार के मायके जाते ही बदमाशों ने किया वारदात
- सिकरीगंज में चोरी करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किए रुपये
- थाना उरुवा में डीआईजी का आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई सुधारने के निर्देश
- बस्ती SDM शत्रुघ्न पाठक का वीडियो वायरल: SIR फॉर्म में लापरवाही पर कड़ा एक्शन
गोरखपुर ग्रामीण
गोरखपुर में शादी समारोह के दौरान बिजली का झटका, एक की मौत और 9 लोग झुलसे
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार की देर शाम एक शादी समारोह खुशियों की जगह गम में तब्दील हो गया, जब हाई वोल्टेज बिजली की तार से संपर्क में आने से भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि नौ अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।
कहां और कैसे हुई घटना
झंगहा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरैया गांव में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी। चौरी चौरा थाने के भाऊपुर गांव से निकली बारात जब गोबरी निषाद के घर पहुंची, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि खुशी का यह अवसर इतना बड़ा हादसा बन जाएगा।
दूल्हे की सवारी को सजाने के लिए रथ पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश यह सजावटी लाइटिंग सिस्टम 11 हजार वोल्ट की उच्च दबाव विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। इसके परिणामस्वरूप पूरे लाइटिंग सेटअप में तीव्र करंट प्रवाहित हो गया।
गोरखपुर के दीपगढ़ में खाली घर से लाखों की चोरी, परिवार के मायके जाते ही बदमाशों ने किया वारदात
सिकरीगंज में चोरी करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किए रुपये
हादसे का असर
बिजली के इस भयानक झटके की चपेट में कुल दस लोग आए। सभी पीड़ित बारात में शामिल थे। घटना की गंभीरता इतनी अधिक थी कि एक व्यक्ति को मौके पर ही जान गंवानी पड़ी। वहीं, नौ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी।
आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने तुरंत सहायता पहुंचाई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
प्रशासनिक कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अफरा-तफरी की स्थिति को काबू में किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर लाइटिंग व्यवस्था हाई टेंशन तार के इतने करीब कैसे आई और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।
सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर शादी-विवाह जैसे समारोहों में बिजली संबंधी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च दबाव की बिजली लाइनों के आसपास किसी भी प्रकार की धातु या विद्युत प्रवाहकीय सामग्री का उपयोग अत्यंत सावधानी से किया जाना चाहिए।
गोरखपुर ग्रामीण
सिकरीगंज में चोरी करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किए रुपये
गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो चोर—संतोष निषाद और राहुल यादव—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किए गए 10,600 रुपये भी बरामद किए।
गोरखपुर। सिकरीगंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। स्थानीय बाजार की एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी उड़ाने वाले दो शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
घटना 20 नवंबर की रात की है, जब एक दुकान का ताला तोड़कर 10,600 रुपये चोरी कर लिए गए थे। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना उरुवा में डीआईजी का आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई सुधारने के निर्देश
छानबीन के दौरान पुलिस ने तकनीकी और स्थानीय जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को चिन्हित किया और मंगलवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान—
- संतोष निषाद (निवासी: सिकरीगंज)
- राहुल यादव (निवासी: सिकरीगंज डेबरा)
के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने रात के समय दुकान का ताला तोड़कर पैसे चुराए थे। तलाशी में पुलिस ने चोरी किए गए 10,600 रुपये भी बरामद कर लिए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और बढ़ाया गया है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
गोरखपुर में राप्ती नदी से मिला युवक का शव, पहचान होने के बाद पुलिस ने तेज की जांच
उत्तर प्रदेश
थाना उरुवा में डीआईजी का आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई सुधारने के निर्देश
डीआईजी एस.एस. चन्नप्पा ने थाना उरुवा का अचानक निरीक्षण किया। अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, साइबर डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र को और बेहतर रखने के निर्देश दिए।
गोरखपुर: शनिवार को डीआईजी रेंज गोरखपुर एस.एस. चन्नप्पा ने थाना उरुवा पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव और विभिन्न डेस्कों के संचालन की बारीकी से समीक्षा की।
डीआईजी ने सबसे पहले थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को संतोषजनक बताते हुए कहा कि सभी रिकॉर्ड और अधिक सुव्यवस्थित व अपडेटेड स्थिति में होने चाहिए। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को समय-समय पर अपडेट किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
गोरखपुर में राप्ती नदी से मिला युवक का शव, पहचान होने के बाद पुलिस ने तेज की जांच
गोरखपुर: सजावट के दौरान लगा करंट, युवक की मौके पर मौत— परिवार में कोहराम
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन दोनों डेस्कों का संचालन पूरी संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ होना चाहिए, ताकि पीड़ितों को समय पर उचित सहायता मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामलों की कार्यवाही समयबद्ध हो और पीड़ितों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोरखपुर महोत्सव 2026 का शेड्यूल जारी, बड़े कलाकारों की प्रस्तुति बनेगी खास
इसी क्रम में डीआईजी ने नवगठित मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाओं और साफ-सफाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए एक सशक्त मंच बने, इसके लिए सभी प्रावधान बेहतर ढंग से संचालित किए जाएं।
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने थाना परिसर की समग्र साफ-सफाई पर भी संतोष जताया और जरूरत के अनुसार सुधार करने के सुझाव दिए।
AIIMS गोरखपुर के डॉक्टरों का कमाल: बिना बेहोश किए टूटी हड्डी की सर्जरी कर रच दिया इतिहास
जनहित में महत्वपूर्ण सूचना
अगर आपको किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि, उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड या आपात स्थिति की जानकारी मिलती है, तो बिना देर किए उत्तर प्रदेश पुलिस को अवश्य सूचित करें।
आपकी सूचना किसी बड़ी घटना को रोक अथवा बड़ी मदद बन सकती है।
📞 UP Police Helpline: 112
📞 महिला हेल्पलाइन: 1090
📞 साइबर फ्रॉड रिपोर्ट: 1930
गोरखपुर ग्रामीण
गोरखपुर: सजावट के दौरान लगा करंट, युवक की मौके पर मौत— परिवार में कोहराम
गोरखपुर के गोला कस्बे में पारिवारिक कार्यक्रम की सजावट के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। 35 वर्षीय दुर्गेश सैनी की 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी, परिवार में कोहराम।
गोला: कस्बे में आयोजित एक पारिवारिक समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब सजावट का काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
गोरखपुर महोत्सव 2026 का शेड्यूल जारी, बड़े कलाकारों की प्रस्तुति बनेगी खास
वार्ड नंबर 18, लोहामंडी निवासी दुर्गेश सैनी उर्फ़ मंटू (35 वर्ष), पुत्र सोमनाथ सैनी, गुरुवार दोपहर लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के पास स्थित एक घर में होने वाले हल्दी कार्यक्रम की सजावट कर रहा था। सजावट के दौरान वह छत पर लोहे का पाइप उठा रहा था।
इसी दौरान अचानक पाइप ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही दुर्गेश जोरदार झटके के साथ नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा उठे।
चचाईराम, ऊरूवा नगर पंचायत के महंत पंचानन पुरी जी का निधन, सीएम योगी के भी थे करीबी
गोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
परिवार के लोग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे बड़हलगंज के निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्गेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी को मात्र दो वर्ष ही हुए थे। अभी उसके कोई संतान नहीं थी। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियाँ पलभर में मातम में बदल दीं। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
AIIMS गोरखपुर के डॉक्टरों का कमाल: बिना बेहोश किए टूटी हड्डी की सर्जरी कर रच दिया इतिहास
घटना की खबर पूरे कस्बे में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे अत्यंत दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।
गोरखपुर ग्रामीण
गोरखपुर महोत्सव 2026 का शेड्यूल जारी, बड़े कलाकारों की प्रस्तुति बनेगी खास
Gorakhpur: पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान में शामिल हो चुके गोरखपुर महोत्सव की तारीख आखिरकार तय कर दी गई है। वर्ष 2026 में होने वाला यह बड़ा आयोजन इस बार चम्पा देवी पार्क की खूबसूरत हरियाली और खुले वातावरण में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और स्थानीय लोग इसकी तैयारियों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
तैयारियों पर हाई-लेवल मीटिंग
मंडलायुक्त सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में सदर सांसद रवि किशन ने सभी विभागों को समय से और बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में यह सहमति बनी कि–
- महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे
- समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे
इस बार कार्यक्रम को और बेहतर व आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति बनाई जा रही है।
चचाईराम, ऊरूवा नगर पंचायत के महंत पंचानन पुरी जी का निधन, सीएम योगी के भी थे करीबी
गोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
AIIMS गोरखपुर के डॉक्टरों का कमाल: बिना बेहोश किए टूटी हड्डी की सर्जरी कर रच दिया इतिहास
Gorakhpur News: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध युवक के सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद, आयकर विभाग जांच में जुटा
देश के बड़े कलाकार करेंगे प्रस्तुति
गोरखपुर महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण इस बार भी राष्ट्रीय कलाकार ही रहेंगे।
- भोजपुरी गायक पवन सिंह अपने दमदार स्टेज शो के साथ माहौल को रोमांचित करेंगे
- लोक संगीत की लोकप्रिय कलाकार मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज़ से कार्यक्रम को यादगार बनाएंगी
स्थानीय कलाकारों के लिए भी खास मंच तैयार किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय कला को नई ऊँचाई मिल सके।
17 जनवरी तक चलेगा विशाल शिल्प मेला
महोत्सव के साथ-साथ इस बार शिल्प मेला भी और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। 17 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में—
- स्थानीय शिल्पकार
- देशभर से आए कारीगर
- हस्तशिल्प, हथकरघा और पारंपरिक कलाएँ
- नवाचार और उद्यमिता से जुड़े उत्पाद
प्रदर्शित किए जाएंगे। व्यापार के लिए यह मेला एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
चचाईराम, ऊरूवा नगर पंचायत के महंत पंचानन पुरी जी का निधन, सीएम योगी के भी थे करीबी
व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा—हर विभाग को जिम्मेदारी
बैठक में महोत्सव की पूरी संरचना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे—
- चम्पा देवी पार्क में मुख्य मंच व सांस्कृतिक क्षेत्र की शानदार सजावट
- आगंतुकों के लिए साफ़-सुथरी पार्किंग, सुगम प्रवेश व निकास मार्ग
- सुरक्षा के लिए पुलिस तैनाती, ट्रैफिक कंट्रोल और सीसीटीवी कैमरे
- मेडिकल कैंप, कंट्रोल रूम और इमरजेंसी सेवाओं की तैयारी
- शिल्प मेले के स्टॉलों का आवंटन और निरंतर निगरानी व्यवस्था
सांसद रवि किशन ने कहा कि इस बार गोरखपुर महोत्सव को “नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना” लक्ष्य है।
मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, सचिव पुष्पराज सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जयसवाल, CMO राजेश झा, ADM सिटी अंजनी कुमार सिंह, SP ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन राजेंद्र प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
गोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
संस्कृति और कला का बड़ा उत्सव
गोरखपुर महोत्सव सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि पर्यटन, शिल्प, भोजन परंपरा और सामाजिक सहभागिता का विशाल संगम है। इस बार—
- थीम आधारित सजावट
- बड़े फूड कोर्ट
- मनोरंजन कार्यक्रम
- बच्चों और परिवारों के लिए विशेष गतिविधियाँ
महोत्सव को और भी आकर्षक बनाने वाली हैं। हजारों आगंतुकों के लिए यह आयोजन एक शानदार अनुभव बनने की पूरी संभावना है।
अपराध
गोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
उरुवा क्षेत्र में अवैध संबंध के शक पर पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेतने की कोशिश की। घायल युवक की हालत गंभीर है और दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं।
उरुवा/गोरखपुर – गोरखपुर के उरुवा इलाके में सोमवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां अवैध संबंध के शक में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर पहले पति को बांधा, फिर धारदार हथियार से उसका गला रेतने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल युवक फिलहाल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
घायल की पहचान ग्राम दुघरा निवासी प्रदुम उर्फ चैतू चौरसिया, पुत्र दूधनाथ चौरसिया, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदुम को अपनी पत्नी के व्यवहार पर पहले से ही शक था। उसे संदेह था कि पत्नी का प्रेम प्रसंग गोला डीहवा निवासी से चल रहा है। इसी बात को लेकर पिछले कई महीनों से घर में तनाव बना हुआ था।
चचाईराम, ऊरूवा नगर पंचायत के महंत पंचानन पुरी जी का निधन, सीएम योगी के भी थे करीबी
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय प्रदुम घर पर अकेला था। इसी दौरान पत्नी ने प्रेमी को बुलाया और दोनों ने मिलकर प्रदुम को रस्सी से बांध लिया। इसके बाद धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसका गला रेत दिया। प्रदुम की तेज चीखें सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
गोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
AIIMS गोरखपुर के डॉक्टरों का कमाल: बिना बेहोश किए टूटी हड्डी की सर्जरी कर रच दिया इतिहास
Gorakhpur News: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध युवक के सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद, आयकर विभाग जांच में जुटा
ग्रामीणों की सतर्कता से उजागर हुई खाद तस्करी, महराजगंज में सचिव राजेश यादव सस्पेंड
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस टीम ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दोनों आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ा रही है।
वारदात के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है। लोग अवैध संबंधों से जुड़े बढ़ते अपराधों पर चिंता जता रहे हैं। उधर, घायल प्रदुम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी साउथ भी थाने के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जांच की।
#Gorakhpur #UPCrime #BreakingNews #Uruwa #CrimeUpdate
ताज़ा ख़बर
AIIMS गोरखपुर के डॉक्टरों का कमाल: बिना बेहोश किए टूटी हड्डी की सर्जरी कर रच दिया इतिहास
गोरखपुर: क्या आपने कभी सोचा है कि टूटी हड्डी की सर्जरी बिना मरीज को बेहोश किए भी हो सकती है? एम्स गोरखपुर के डॉक्टरों ने यह करिश्मा कर दिखाया है।
एम्स गोरखपुर के जूनियर रेजिडेंट डॉ. नीरज ने एक ऐसे मरीज की सर्जरी की, जिसकी हड्डी टूट गई थी। खास बात यह रही कि उन्होंने मरीज को पूरी तरह बेहोश नहीं किया, बल्कि ‘नर्व ब्लॉक’ तकनीक का इस्तेमाल कर केवल सर्जरी वाले हिस्से को सुन्न किया।
इस तकनीक से मरीज को दर्द महसूस नहीं हुआ, लेकिन वह पूरी सर्जरी के दौरान जागा हुआ और होश में रहा। डॉ. नीरज के अनुसार, “नर्व ब्लॉक तकनीक से जोखिम कम होता है और रिकवरी भी तेज होती है।”
सर्जरी में इस्तेमाल की गई यह तकनीक उन मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जिन्हें मोटापा, उम्र या अन्य कारणों से पूरी बेहोशी देना जोखिमपूर्ण होता है।
चिकित्सा जगत में एम्स गोरखपुर की यह उपलब्धि न केवल तकनीकी दृष्टि से सराहनीय है, बल्कि इससे आने वाले समय में ‘पेन-फ्री सर्जरी’ की दिशा में नई संभावनाएं खुल गई हैं।
#AIIMSGorakhpur #MedicalInnovation #DoctorNeeraj #NerveBlock #HealthNews #Gorakhpur
-
अपराध2 weeks agoगोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoचचाईराम, ऊरूवा नगर पंचायत के महंत पंचानन पुरी जी का निधन, सीएम योगी के भी थे करीबी
-
उत्तर प्रदेश1 week agoथाना उरुवा में डीआईजी का आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई सुधारने के निर्देश
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoगोरखपुर महोत्सव 2026 का शेड्यूल जारी, बड़े कलाकारों की प्रस्तुति बनेगी खास
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoगोरखपुर: सजावट के दौरान लगा करंट, युवक की मौके पर मौत— परिवार में कोहराम
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week agoसिकरीगंज में चोरी करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किए रुपये
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoगोरखपुर में राप्ती नदी से मिला युवक का शव, पहचान होने के बाद पुलिस ने तेज की जांच
-
अपराध1 week agoगोरखपुर के दीपगढ़ में खाली घर से लाखों की चोरी, परिवार के मायके जाते ही बदमाशों ने किया वारदात
-
टॉप न्यूज़1 week agoबस्ती SDM शत्रुघ्न पाठक का वीडियो वायरल: SIR फॉर्म में लापरवाही पर कड़ा एक्शन

