टॉप न्यूज़
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे अपना आवास छोड़कर भाग गए

गोरखपुर ग्रामीण
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश

पूर्वांचल भारत न्यूज़, गोरखपुर।
उरुवा बाजार क्षेत्र में बिजली संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग पांच से छह घंटे बिजली की कटौती अब सामान्य बात बन चुकी है। हालात तब और हैरान करने वाले हो गए जब गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा की उपस्थिति में ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कार्यक्रम स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था पहले से थी, इसलिए मंच पर इसका असर नहीं दिखा, लेकिन मंत्री के प्रस्थान के बाद क्षेत्र में करीब पांच-छह घंटे तक बिजली नहीं आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति धुरियापार विद्युत उपकेंद्र से की जाती है, जहां अक्सर तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति बाधित हो जाती है। कभी 33 केवी लाइन में फॉल्ट, तो कभी 11 केवी लाइन में खराबी के कारण कई घंटों तक आपूर्ति ठप रहती है।
जनता में नाराज़गी, उपभोक्ता कर रहे विरोध की तैयारी
लगातार और अनियमित कटौती से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, और घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अभियंता जानबूझकर आपूर्ति रोकते हैं ताकि फॉल्ट कम हों और उन्हें मरम्मत के झंझट से बचना पड़े। उपभोक्ता इसे खुली विभागीय लापरवाही मान रहे हैं।
स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं भी बाधित
क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की सेवाएं भी बिजली संकट से प्रभावित हो रही हैं। गर्म और उमस भरे मौसम में जहां मरीजों की देखभाल कठिन हो रही है, वहीं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी परेशान हैं।
रतनपुर और विधनापार जैसे गांवों में स्थिति और भी खराब
इन क्षेत्रों में बिजली कटौती न केवल आम है, बल्कि जब बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखे, कूलर या अन्य उपकरण चलाना जोखिम भरा हो जाता है। लोग उपकरणों को बंद रखना ही बेहतर समझते हैं, जिससे सामान खराब होने से बच सके।
धुरियापार उपकेंद्र का जेई निकला गैरजिम्मेदार
गुरुवार रात जब बिजली आपूर्ति बाधित हुई, तब धुरियापार उपकेंद्र के कनिष्ठ अभियंता (JE) त्रिलोकी मद्धेशिया समस्या का समाधान करने के बजाय कुशीनगर अपने कपड़े लेने चले गए। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बहाली का जिम्मा ठेके पर कार्यरत कर्मियों पर छोड़ दिया गया, जिससे बहाली में देरी हुई। इस पर सिकरीगंज के अधिशासी अभियंता श्री संतोष कुमार ने कहा कि यदि जेई बिना अनुमति गए थे, तो यह स्पष्ट लापरवाही मानी जाएगी। वहीं एसडीओ श्री आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि जेई ने मौखिक अनुमति ली थी और शुक्रवार को ड्यूटी पर लौट आए।
24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों पर उठ रहे सवाल
स्थानीय उपभोक्ताओं – अमित कुमार, साहब सिंह, धरम जायसवाल, कमलेश यादव, अमरनाथ सिंह , अखिलेश मिश्रा, बिरेंद्र मौर्य, पप्पू शेख, यशवन्त मौर्य, प्रदीप त्रिपाठी, श्रवण मौर्य, राकेश यादव, विजय आनन्द, अनिल मौर्य, गणेश गौड़, आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही हो, लेकिन उरुवा क्षेत्र में यह ज़मीनी सच्चाई से कोसों दूर है। यहां विभागीय लापरवाही और अभियंताओं की मनमानी से आम जनता परेशान है।
#उरुवाबाजार #गोरखपुर #बिजलीसमस्या #ऊर्जामंत्री #उत्तरप्रदेश #बिजलीकटौती #धुरियापार #पूर्वांचलबिहारन्यूज़
उत्तर प्रदेश
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन

उरुवा बाजार (गोरखपुर), 10 जुलाई 2025 — गोरखपुर जिले के आदर्श नगर उरुवा बाजार क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए आज नगर पंचायत कार्यालय के नव-निर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। इस लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री ए. के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामफेर कन्नौजिया एवं उनके प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की विशेष मेज़बानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- मा. श्री कमलेश पासवान (सांसद बांसगांव/ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री)
- मा. श्री राजेश त्रिपाठी (विधायक, चिल्लूपार/ पूर्व मंत्री उप्र० शासन)
- मा. श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह (सदस्य, विधान परिषद)
- श्री कृपाशंकर दुबे (ब्लॉक प्रमुख, उरुवा बाजार)
- श्री गौरी शंकर मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य)
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के भविष्य के विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी और जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।
नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं और नागरिक केंद्रित सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को और बेहतर शासकीय सेवाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामफेर कन्नौजिया एवं उनके प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने सभी आमंत्रित जनप्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
Purvanchal Bharat News की टीम कार्यक्रम स्थल से सीधे अपडेट और तस्वीरें अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करेगी।

📍 ताज़ा खबरों और लाइव कवरेज के लिए जुड़े रहें – Purvanchal Bharat News के साथ।
गोरखपुरसमाचार, #उरुवाबाजारकार्यक्रम, #उत्तरप्रदेशविकास, #जनप्रतिनिधि, #नगरपंचायतउद्घाटन
PurvanchalBharatNews, #UruwaBazaar, #GorakhpurNews, #NagarPanchayat, #AKSharma, #UPPolitics, #VikasKiOr, #ChairmanRamferKannoujiya, #MunnaSingh, #KamleshPaswan, #ChilluparVidhayak, #UttarPradeshNews, #JanSamman, #PublicEvent, #DevelopmentNews
गोरखपुर ग्रामीण
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा

धुरियापार: बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान, शिकायतों का निस्तारण और आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राम कवल शर्मा ने बुधवार को धुरियापार विद्युत उपकेंद्र में आयोजित जनसुनवाई कैंप में दी।
उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए ऐप की उपयोगिता और कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की और कहा कि डिजिटल माध्यम से उपभोक्ताओं को तेजी से और पारदर्शी सेवाएं मिल रही हैं।
इस अवसर पर उन्होंने उपकेंद्र परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि स्वच्छ परिसर से कार्य संस्कृति में भी सकारात्मक बदलाव आता है। कार्यक्रम के समापन पर श्री शर्मा ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता आशीष कुमार मिश्रा, अवर अभियंता त्रिलोकी मद्धेशिया सहित धुरियापार उपकेन्द्र के कर्मचारी जयप्रकाश कुशवाहा, आशीष, राजनारायण, महेश, मनोज, जितेन्द्र कुमार, रामअशीष, रफीक, पप्पू कुमार, पवन आदि बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश
खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

लखनऊ, 09 अप्रैल 2025
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में गर्मियों में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर खराब परफारमेन्स और लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है, तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों को कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से उन लोगों पर कार्रवाई करे जो विद्युत बिल वसूलने में पीछे हैं। खराब परफारमेन्स पर मुख्य अभियन्ता-|| गोरखपुर, अधीक्षण अभियन्ता EDC-| गोरखपुर और अधीक्षण अभियन्ता देवरिया को विपरीत प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने आज विद्युत वितरण निगमों के कार्य की समीक्षा बैठक में कहा कि 100 KV से ऊपर के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ एवं अवर अभियन्ता को के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत करायें।
उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर छतिग्रस्तता प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण है। अधिकांश गर्मियों में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की छति से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होगा, अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता को नियम 10 का नोटिस देकर सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला UPPCL जाएगा।

UPPCL CHAIRMAN- Ashish Kumar Goyal
बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। अब किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए निरंतर सजगता बरतनी चाहिए। शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर जॉच कर यह सुनिश्चित करिये कि वह डैमेज नहीं होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी हल करते रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए। उपभोक्ता की समस्याओं को तुरंत हल करें।

अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी अनुसंधान सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलने के सख्त निर्देश दिए गए।
डा० आशीष कुमार गोयल ने ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिए, जो विद्युत कार्यालयों की कार्यकुशलता और सुचिता को बढ़ाता है। उन्हें भी बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटरिंग के काम में भी तेजी लाने का आदेश दिया।
अध्यक्ष ने केस्को के व्यवहार से असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि यहॉ की तुलना में ऐसे शहरों में परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबन्ध निदेशक को व्यापक समीक्षा और उपायों की सिफारिश की एवं कार्यवाई के निर्देश दिये।।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में गोमतीनगर के लोकल बॉडीज निदेशालय में उपस्थित थे।
अपराध
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

बेलघाट, गोरखपुर
गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।
एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।
गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।
थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।
उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।
एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।
टॉप न्यूज़
PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

भारत सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को धन देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। यह योजना किसानों को उनकी खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करना चाहती है। इस योजना में योग्य प्रत्येक किसान को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रत्येक बार 2,000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे जाते हैं।
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त शुरू होगी। यह धन इस दिन बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में किसानों के खातों में भेजा जाएगा। कुल 22,000 करोड़ रुपये का लाभ इस खंड से लगभग 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा। किसानों के लिए यह राशि महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी।
पीएम किसान योजना का उद्देश्य
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को धन देना है। यह योजना उन किसानों के लिए बनाई गई है जो अपनी कृषि गतिविधियों को जारी रखने और अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं।
मुख्य उद्देश्य:
- आर्थिक मदद: किसानों को उनकी खेती से जुड़े खर्चों में सहायता प्रदान करना।
- सार्वजनिक सुरक्षा: छोटे किसानों को वित्तीय सुरक्षा देना
- कृषि प्रगति: कृषि क्षेत्र में विकास और उत्पादन को बढ़ावा देना
पीएम किसान योजना का महत्व
भारतीय कृषि क्षेत्र इस योजना से बहुत प्रभावित होगा। न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरती है, बल्कि इससे कृषि उत्पादन भी बढ़ता है।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- पैसा सीधे लाभार्थी को: बिचौलियों की भूमिका समाप्त होती है क्योंकि योजना सीधे किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजती है।
- योग्यता मानदंड: योजना का लक्षित लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को मिल सकता है।
पीएम किसान योजना का विवरण
योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी. लाभार्थियों की संख्या लगभग 9.8 करोड़ लोग हैं, और वार्षिक सहायता 6,000 रुपये की तीन किस्तों (हर चार महीने में 2,000 रुपये) दी गई है. कुल राशि लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये दी गई है।
पीएम किसान योजना की पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं:
- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- छोटे या सीमांत किसान होना चाहिए।
- खेती करने के लिए खुद की जमीन होनी चाहिए।
- जिन किसानों को 10,000 रुपये से ज्यादा की पेंशन मिल रही हो, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
- इनकम टैक्स भरने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
e-KYC प्रक्रिया
पीएम किसान योजना का एक अनिवार्य हिस्सा e-KYC प्रक्रिया है। ताकि वे अपनी किस्त पा सकें, सभी लाभार्थियों को इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
e-KYC कैसे करें:
- PM Farmer पोर्टल पर जाएं।
- e-KYC चुनें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करके आवश्यक विवरण भरें।
- OTP प्राप्त करें और उसे जांचें।
पीएम किसान योजना का भविष्य
सरकार ने इस योजना को बढ़ाने और अधिक किसानों तक पहुंचने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। यह किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारेगा और कृषि क्षेत्र में स्थिरता लाएगा।
निष्कर्ष
भारतीय किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली सफल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसके माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों की आवश्यकताएं पूरी की जाती हैं।
महत्वपूर्ण बातें:
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी 19वीं किस्त से लाखों किसानों को राहत मिलेगी। e-KYC प्रक्रिया पूरी करने वाले ही इस किस्त का लाभ उठा सकेंगे।
- Disclaimer:
यह जानकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर आधारित है। यह योजना वास्तविक है और इसके तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
अपराध
Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में भी मेरठ जैसा ही मामला देखने को मिला| जहां पत्नी को दूसरे शख्स से बात करने से रोकने पर पत्नी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खौफनाक कदम उठाया और अपने पति की जान लेने तक की कोशिश की, आरोपी महिला ने अपने पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी पति की तबीयत बिगड़ गई जब आरोपी महिला ने कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया। बाद में उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
घटना मुजफ्फरनगर
खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव में रहने वाले अनुज शर्मा की शादी दो वर्ष पहले गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली पिंकी उर्फ सना से हुई थी| अनुज मेरठ के अस्पताल में काम करता है| शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, क्योंकि पिंकी मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती थी| जो उसके पति को यह पसंद नहीं था।
पति की कॉफी में मिलाया जहर
पति-पत्नी दोनों के बीच कई बार झगड़ा इतना बढ़ गया था बात मार-पीट और पुलिस थाने तक भी पहुंच चुकी थी, लेकिन पुलिसवालों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कर दिया | आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था| इसके बाद पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने का ही पूरा मन बना लिया और 25 मार्च को पिंकी ने पति अनुज की कॉफी में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खाकर उसकी तबीयत बिगड़ गयी| अनुज की तबीयत बिगड़ते ही उसके परिजन उसे खतौली के अस्पताल ले गए| जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है| उसका इलाज चल रहा है| अनुज के परिजनों ने इस मामले में पत्नी पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है| पुलिस इस मामले को फिलहाल की जांच में जुट गयी है|
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए
Police ने कहा कि थाना खतौली के ग्राम भंगेला से 25 मार्च को सूचना मिली थी कि एक पत्नी सना उर्फ पिंकी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिला दे दिया है| इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची| पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है| पीड़ित अनुज के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है| आगे की विधिक कार्रवाई अमल में ली जा रही हैं|
- ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
- नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
- उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
- बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
- आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
- प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा
-
गोरखपुर ग्रामीण3 days ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 days ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण24 hours ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश