आजमगढ़
112 पुलिस गश्त में मिला लापता व्यक्ति, परिवार ने की पहचान, लेकिन अब फिर खोज जारी

आजमगढ़/बाराबंकी
कभी-कभी ज़िंदगी इतनी अजीब मोड़ पर ला खड़ी करती है… जहां अपनों की तलाश एक इंतज़ार में बदल जाती है… और इंतज़ार… एक उम्र में।
“25 साल… पूरे 25 साल तक एक परिवार अपने चाचा, अपने भाई, अपने बेटे की राह देखता रहा।
और अब… जब एक उम्मीद की किरण मिली, तो किस्मत ने एक बार फिर वही क्रूर खेल खेला।”
“एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से….
जहां एक परिवार ने 25 साल पहले खोया हुआ अपना सदस्य हाल ही में बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में देखा गया।”
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ग्राम बगहवा, थाना रौनापार निवासी अमित यादव ने एक मार्मिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके चाचा शुभकरन यादव, जो पिछले 25 वर्षों से घर से लापता थे, हाल ही में बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में देखे गए। 25 साल बाद मिला चाचा का सुराग, लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण बाराबंकी से फिर लापता हो गए।
जानकारी के अनुसार, 23 और 24 जुलाई 2025 की रात, कोठी थाना क्षेत्र में 112 डायल पुलिस की गश्त टीम अपनी नियमित ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तब अमित यादव के चाचा के भाई गंगा यादव ने उनकी पहचान की और पुष्टि की कि वह व्यक्ति शुभकरन यादव पुत्र राम अवध यादव ही हैं।
परिवार तुरंत बाराबंकी पहुंचा, लेकिन तब तक वह व्यक्ति वहां से फिर से लापता हो चुका था। बताया जा रहा है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, और ऐसे में उनका कहीं भटक जाना बेहद खतरनाक हो सकता है।
अब परिवार ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को यह लापता व्यक्ति कहीं दिखाई दें, तो वे तत्काल नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क करें।
📞 संपर्क नंबर:
- 7521815841, 8765905200, 8737999088, 9125723956, 6394289078
परिवार की भावनात्मक अपील:
“आपका एक फ़ोन हमारे लिए 25 साल के इंतज़ार का अंत हो सकता है। कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे चाचा को वापस घर लाया जा सके।”
वीडियो स्रोत:
वायरल वीडियो 112 पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान रिकॉर्ड किया गया था और इसके आधार पर पहचान की गई।

#लापता_व्यक्ति #शुभकरन_यादव #बाराबंकीपुलिस #112गश्त #MissingPersonUP #MentalHealthCase #आजमगढ़_समाचार #UPNews
टॉप न्यूज़
राशनकार्ड धारकों के लिए यूपी में अब नया नियम हुआ जारी, प्रत्येक यूनिट सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यूपी में आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा। इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।
यूपी में अब राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।
आपूर्ति विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय
यूपी में आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।
इसे लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है।विभाग यूनिटों की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे गैर जनपद व गैर राज्यों में काम करने गए लोगों को भी असुविधा न हो।बढ़ती जा रहे नए कार्ड बनवाने के आवेदन
पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है। उस समय जिले की आबादी 44 लाख के करीब थी। अब आबादी बढ़कर लगभग 53 लाख हो गई। परिवारों की भी संख्या बढ़ गई है। उधर, सत्यापन न होने के चलते रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। फिलहाल जिले का लक्ष्य पूरा चल रहा है। नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,जिससे अन्य नए गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनने में हो रही है समस्या।
मौसम
यूपी में बन रहा हवा का दबाव क्षेत्र, 17 और 18 सितंबर को कहीं भारी, कहीं ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में भादो में सावन का कसर पूरा होने की उम्मीद दिख रही है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग.

यूपी में भादो में सावन का कसर पूरा होने की उम्मीद दिख रही है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 17 और 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश में भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 15 व 16 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कम हवा का एक दबाव क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बन रहा है।
पिछले 24 घंटों के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश देवरिया में रिकार्ड की गई। इसके अलावा बाराबंकी के रामनगर में 11, अयोध्या, चित्रकूट के कर्वी में नौ-नौ, देवरिया के सलेमपुर, जालौन के कालपी में छह-छह, हमीरपुर, झांसी के चिल्लाघाट, झांसी के थरौली, बिजनौर के नगीना, हमीरपुर के शहजीना, बस्ती, बारांकी के हैदरगढ़, रायबरेली के डलमऊ, कौशाम्बी के मंझनपुर, गोण्डा के तरबगंज में पांच-पांच, गोरखपुर के मुखलिसपुर, अमेठी के मुसाफिरखाना, संतकबीरनगर के घनघटा, गोण्डा के मनकापुर में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में बारिश की संभावना-
बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर है।
फसलों के लिए फायदेमंद;
कृषि विभाग के अवकाश प्राप्त उप निदेशक डॉ..सी.पी.श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश में अब हो रही यह बारिश धान व खरीफ की अन्य फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इस वक्त धान की फसल में फूल आने लगे हैं और बालियां बनेंगी।
इसके अलावा दलहन व तिलहन की फसलों को भी यह बारिश फायदा देगी। विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के.सिंह ने किसानों को सलाह दी कि इस बारिश का पानी खेत से निकलने न दें, खरपतवार पर पूरा ध्यान दें और जहां खेत खाली हों वहां तरोई की बोवाई करें।
अयोध्या
पूर्वांचल में आज सुबह हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई हल्की मुस्कान

पूर्वांचल भारत न्यूज़
काफी दिनों से बारिश न होने के कारण सूखा की मार झेल रहा पूर्वांचल के तमाम जिला तो लोग मायूस होने लगे थे फसल बरबाद होने के कगार पर था लेकिन कहीं कहीं देखा जा रहा था कि इन्द्र देवता को खुश करने के लिए तरह तरह के पुराने टोटके अपना रहे थे, कहीं मेंढ़क मेढकी की शादी,कहीं विधायक के ऊपर पानी और कचरा से नहलाया का रहा था, तो कहीं जमीन पर मेघ की रिझाने के लिए काच कचौती खेला जा रहा था, लेकिन आज सुबह जब हल्की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिला।
आजमगढ़
पीसीएस प्री परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित

पूर्वांचल भारत न्यूज़
यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर
पीसीएस प्री परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित।
प्रारंभिक परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी सफल घोषित।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे।
जबकि प्रारंभिक परीक्षा में 329310 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में किया जाएगा जारी।
अयोध्या
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

पूर्वांचल भारत न्यूज़
उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी।
यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए अलर्ट, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए अलर्ट,लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट,1 जून से अब तक यूपी में 55% कम हुई बारिश,प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम।
अपना शहर
कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्रवाई

पूर्वांचल भारत न्यूज़ कानपुर
कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्यवाही हुई, जिसमें पीआरओ अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई हुई।
पीआरओ अजय मिश्रा को पद से हटाया दिया गया है।
पुलिस लाइन में भेजे गए दारोगा अजय मिश्रा ।
अजय मिश्रा के अपराधियों से सम्बन्ध होने का मामला सामने आने पर कार्यवाही की गई है।
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी करेंगे मामले की जांच।
दारोगा पर गैंगस्टर की बुलेट खरीदने का आरोप सामने आया है।
बुलेट बाइक गैंगस्टर बलराम राजपूत के नाम थी।
बलराम से जेल में अजय मिश्रा की मुलाकात हुई थी।
दारोगा का दावा है कि 90 हजार में गैंगस्टर की पत्नी से बुलेट खरीदी है।
बड़ा सवाल यह है कि अपराधी की ही बुलेट दारोगा ने क्यों खरीदी?
आजमगढ़
व्यक्तिगत शादी अनुदान बंद होने से गरीब परिवार की 2084 बेटियों को झटका
पूर्वांचल भारत न्यूज़
योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना को बंद किए जाने से अकेले गोरक्षनगरी में 2084 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियां इस लाभ से वंचित रह गई हैं। व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न विभागों के जरिए 20 हजार रुपये का अनुदान देती थी। फिलहाल सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए अब “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के तहत ही मदद देगी ।
समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब बेटियों की शादी के लिए शादी के 03 माह पूर्व या शादी के 03 माह बाद तक व्यक्तिगत अनुदान के रूप में 20 हजार रुपये की धनराशि दी जाती थी। समाज कल्याण विभाग सामान्य और अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी के लिए, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा ये योजनाएं संचालित थी। गोरक्षनगरी में अनुसूचित जाति के 911 आवेदन, सामान्य वर्ग के 293 आवेदन, पिछड़ा वर्ग के 380 आवेदन और अल्पसंख्यक वर्ग के 500 आवेदन बजट से अभाव में लंबित हैं। लेकिन अब योजना बंद होने के चलते अब संबंधित पोर्टल पर आवेदन करने वालों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं कि सरकार ने इस बार सामूहिक विवाह योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब बेटियों की शादी कराने के लिए बजट में अच्छा-खास प्रावधान किया। जबकि व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना में बजट नहीं मिला।
-
उत्तर प्रदेश1 week ago
गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत
-
अपराध2 weeks ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन मोड: बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत, किसी भी लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-CM योगी
-
उत्तर प्रदेश3 weeks ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
उत्तर प्रदेश6 days ago
गृह मंत्री के बयान पर अखिलेश समर्थकों का पलटवार, गोरखपुर में पोस्टर वार शुरू