अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
1 मार्च से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य पुनः प्रारंभ होने पर विद्यालय में आये हुये सभी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।
कोरोना महामारी के चलते प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य लगभग 1 वर्ष से बंद था। हालांकि विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य घर से ही दीक्षा एप, रीड एलांग एप, दूरदर्शन ,रेडियो एवं छोटे-छोटे समूहों में किया जाता था। प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण में आने के बाद शासन के निर्देश पर 1 मार्च से प्राथमिक विद्यालय का शिक्षण कार्य कोरोना गाइडलाइन के साथ पुनः प्रारंभ कर दिया गया। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय की साफ सफाई कर झंडी एवं गुब्बारों के साथ सजाया गया था। विद्यालय पहुंचने पर सभी सभी विद्यार्थियों का हाथ साबुन से धुलवाने के बाद उनके माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। लगभग 1 वर्ष बाद पुनः विद्यालय पहुंचने पर सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी थी जबकि बच्चों के आने से विद्यालयों की रौनक लौट आयी थी।
क्षेत्र के बीआरसी उरुवा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर माफी इंचार्ज प्रधानाध्यापक सज्जाद के नेतृत्व में सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, शिक्षामित्र सुधा पाठक एवं पुष्पा देवी ने बच्चों के हाथों को धुलवा कर उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जबकि बीआरसी बेलघाट अंतर्गत संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में प्रधानाध्यापक रविशंकर पांडे के नेतृत्व में सहायक अध्यापक रमेश चंद यादव , शिवप्रसाद ,शिक्षामित्र उषा यादव एवं विजय कुमार दुबे ने बच्चों के हाथों को धुलवा कर उनके माथे पर तिलक लगाया। विद्यालय की साज-सज्जा एवं अपने स्वागत से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।
You cannot copy content of this page