लखनऊ:
यूपी:मौसम विभाग के अनुसार आने वाले नए साल में यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। और अलर्ट भी किया आने वाले 4 से 7 जनवरी के बीच में भारी बारिश हो सकती है। और ठंड के साथ गलन भी बढ़ेगी हम आपको बता दे कि उत्तराखंड से लेकर जम्मु कश्मीर में काफी बर्फबारी हो रही है। यूपी के काफी जिलों शीतलहर भी जारी है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की माने तो नए वर्ष 2021 में ठंड बढ़ेगी। जम्मू-कश्मीर के पास विक्षोभ बनेगा। ऐसे में यूपी के मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। दो-तीन जनवरी को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच राजधानी समेत अन्य पूर्वी जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। चार-पांच जनवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। ऐसे में शहर में ठंडी हवा भी चलेंगी। अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम पारा में भी गिरावट आएगी। बुधवार को ठंडी हवा ने सुबह गलन का अहसास कराया। दिन में माैसम साफ रहेगा।