Published
3 years agoon
By
JP
गोरखपुर।
गोला क्षेत्र के वीएसएवी इंटर कालेज के प्रांगण मे बाढ आपदा पिडितों मे राहत सामाग्री वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिडितों बातचीत कर उनकी समस्याओं के निदान का अश्वासन दिया।
अपरान्ह एक बजे के लगभग कालेज के प्रांगण मे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरते ही कार्यकर्ताओं मे जोश भर गया।योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा।शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर स्वागत किया।मंच पर पहुंचते ही उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ उद्बोधन दिया।उन्होंने कहा कि बाढ की विभिषिका ने तहसील क्षेत्र के 71 राजस्व गावों मे तबाही मचाई है।जिससे बचाव एनडीआरएफ सहित अनेक टीमें लोगों की सुरक्षा मे लगाए गए हैं।फौरी राहत के तौर पर दस किलो आलू, गेहूं, चावल, आटा, रिफाइन तेल, चना आदि संबंधित एक पैकेट पिडितों मे बंटवाया जा रहा है।इसके अलावा जिन पिडितों के आवास बाढ मे बह गए या ध्वस्त हो गए।उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभन्वित किए जाने का कार्य भी किया जा रहा है।इसके अलावा उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जलजमाव वाली जगहों पर निवास करने वाले लोग दूषित जल पीने से बचें।पानी को उबालकर ठंडा करके छानकर पिएं।या जल मे क्लोरीन डालकर पिएं।इसके बाद धन्यवाद करके कार्यक्रम को समाप्त किया।कार्यक्रम का संचालन नित्यानंद मिश्रा ने किया।इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता चन्द ,मायाशंकर शुक्ला, कमलेश पटेल, श्यामनरायन दूबे, चेयरमैन गोला लालती देवी, ब्लाक प्रमुख कुसुमावती देवी, विनय राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व शासन प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।
गोरखपुर के उरुवा ब्लॉक के निकट अर्धनग्न महिला का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी
झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता “चंपई सोरेन”
नीतीश कुमार ने बिहार में अपनी नवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि सम्राट और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत, गुरु को रामनामी चुनरी ओढ़ाई
रंगदारी नहीं मिलने पर अतीक अहमद के करीबी ने दबंगई की, कारोबारी पर तलवार से हमला, दर्ज FIR
नामी चेहरों पर दांव लगा सकती है बसपा, आकाश, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम लोकसभा चुनाव में आ सकते हैं सामने
राशनकार्ड धारकों के लिए यूपी में अब नया नियम हुआ जारी, प्रत्येक यूनिट सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा
You cannot copy content of this page