मुम्बई’
अबू धाबी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अबू धाबी ने शनिवार को यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात के छह अन्य अमीरात से आने वाले लोग रविवार से बिना जांच के भी राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं।
यूएई की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम के मुताबिक, अभी तक यूएई की राजधानी में अमीरात के अन्य हिस्सों से प्रवेश के लिए पीसीआर टेस्ट का निगेटिव होना अनिवार्य था। इस महीने की शुरुआत में अबू धाबी ने विदेशों से आने वाले ऐसे लोगों को क्वारंटीन करने की अनिवार्यता खत्म कर दी थी, जिनका कोविड-19 टीकाकरण हो चुका था।
बता दें कि 7 अमीरात को मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात देश का गठन किया गया था। अबू धाबी की अर्थव्यवस्था काफी हद तक तेल पर टिकी है। अबू धाबी ने कोरोना महामारी के चलते महीनों तक यात्रा को बैन कर दिया था। वहीं उसके पड़ोसी दुबई ने तेजी से पर्यटकों को अपने यहां आने अनुमति दी थी। हालांकि अभी भी अबू धाबी ने कुछ सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत को अनिवार्य किया हुआ है।
अबू धाबी ने यह फैसला पॉजिटिविटी रेट के घटकर 0.2 फीसदी पर आने के बाद किया है। इसका मतलब है कि वहां अब 100 लोगों के कोरोना टेस्ट कराने पर सिर्फ 0.2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अबू धाबी के यात्रा बैन का सबसे ज्यादा असर काम के लिए रोजाना अबूधाबी से दुबई आने-जाने वाले लोगों पर हुआ था। अबू धाबी और दुबई में भारतीय समुदाय भी बड़ी संख्या में रहता है।
इसके अलावा अबू धाबी ने होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों के लिए कलाई में बांधने वाले स्मार्टबैंड को भी पहनने की जरूरत खत्म कर दी गई है। इस स्मार्टबैंड के जरिए अबू धाबी का प्रशासन यह नजर रखता है कि कोई शख्स क्वारंटीन नियमों का पालन कर रहा है या नहीं।