Published
4 years agoon
By
admin
नई दिल्ली:
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड का एक नया डिजाइन पेश किया. जिसे PVC Aadhar Card के नाम से जाना जा रहा है. UIDAI ने आधार कार्ड का पोविवनाइल क्लोराइड रुप निकाला है जो कि नए फीचर्स से भरपूर होगा.यह बिल्कुल एटीएम डेबिट कार्ड की तर्ज पर होगा,जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से पैकेट या बैलेट में रख सकता है। अब इसका साइज़ भी फिक्स होगा । क्योंकि पुराने कार्ड की लोग अपने आवश्कता अनुसार काट कर छोटा या बड़ा कर देते थे। यूआईडीएआई ने यह भी कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड में परिवर्तन किए गए हैं.जो आधार कार्ड की प्रिंटिंग क्वालिटी पुराने से बेहतर की गई है. UIDAI ने पीवीसी आधार कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किए हैं जिसमें गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रोटेक्स्ट लगाए गए हैं. अगर आप भी नया आधार पीवीसी कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in में जाकर अप्लाई कर सकते है.ऑनलाइन आवेदन करने की फीस मात्र 50 रुपया है।जिसमे साथ डिलवरी चार्ज भी शामिल है। जिसे आप अपने घर पर आसानी प्राप्त कर सकते है। अगर आप के मन यह सवाल है कि क्या पुराने आधार कार्ड मान्य होगा कि नहीं, तो UIDAI के अनुसार पुराने आधार कार्ड भी मान्य होगा।
You cannot copy content of this page