Published
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
महानगर में लगने वाली अस्थाई पटाखा दुकानदारों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने मॉक ड्रिल करके उन्हें आग लगने की स्थिति में आग पर काबू करने के तरीके के बारे में बताया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी दुकानदार बताए गए नियमों का पालन करें और कोविड-19 के भी नियमों का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर ही पटाखे की बिक्री करें कोई भी दुकानदार किसी भी ग्राहक को पटाखा चेक करके नहीं बिक्री करेगा और दुकान के पास फायर उपकरण, पानी, बालू भी पर्याप्त मात्रा में रखे । सभी दुकानदार कोरोना टेस्ट की जांच करा ले । कोरोना की जांच निशुल्क की जा रही है परिसर के अंदर कोई भी वाहन लेकर नहीं खड़ा करेगा। पार्किंग स्थल में वाहन को खड़ा करना होगा। नियमों का पालन न करने वाले के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान नगर निगम चौकी इंचार्ज राम सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौजूद रहे।
You cannot copy content of this page