Published
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर शहर व देहात में दिन बृहस्पतिवार से ही खरीददारी शुरू हो गयी।एक तरफ जहां शहर में भी जाम की स्थिति बनी रही वही गोरखपुर देहात जैसे खजनी, महादेवा, सिकरीगंज, उरुवा बाजार, गोला, बांसगांव के कस्बों व चौराहों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाने से लोग जाम से जूझते दिखे। हालांकि त्योहार के मद्देनजर हर जगह स्थानीय पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुस्तैद दिखी। महिलाओं के प्रति सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर पुलिस जुटी रही।
गोरखपुर।
You cannot copy content of this page