क्षेत्र पंचायत
पंचायत चुनाव के बाद शपथ ग्रहण की तिथि घोषित

लखनऊ
उतर प्रदेश पंचायती चुनाव सम्पन्न होने के बाद करोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण टालने के मूड में थी।लेकिन अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबर के मुताबिक ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित कर दी गईं हैं।
आगामी 25 से 26 मई के बीच शपथ ग्रहण करने को प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है। विकास कार्यों में तेजी के लिए ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण बेहद आवश्यक है।
जारी आदेश के अनुसार
ग्राम पंचायत में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य
साथ ही जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों को संगठित कराने का आदेश दिया गया है।
संगठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आयोजित करने का निर्देश है।
अन्य
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन

पूर्वांचल भारत न्यूज़
प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Babasaheb Bhimrao Ambedkar’s birth anniversary) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। विशेष तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लोगों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है।
बाबा साहेब अम्बेडकर जी का वास्तविक नाम भीमराव रामजी आम्बेडकर है। अपनी कड़ी मेहनत और सिद्धांतों के माध्यम से एक गरीब अछुते बच्चे से भारत सरकार में कई प्रमुख पदों पर पहुंचे। बाबा साहेब पिछड़े वर्ग के अस्पृश्यता और उत्थान से लड़ने वाली प्रमुख हस्तियों में से एक थे। वह संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। बाबा साहेब ने कई पुस्तकें भी लिखी जैसे ‘जाति का विनाश’, ‘शूद्र कौन थे’, ‘बुद्ध और उनका धम्म’ उनकी कुछ महत्वपूर्ण कृतियां हैं।
आईये आज हम भारत के संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के जीवन से परिचित होते हैं।
उनके जीवन की कुछ प्रमुख घटनाएं आपको हम क्रम से बताते हैं-
1- भारत के प्रथम कानूनमंत्री डॉ. आम्बेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के ‘महू’ नगर में हुआ था।
2-इनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में एक सैन्य छावनी मे दलित परिवार में हुआ था।
3- इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल ब्रिटिश भारतीय सेना के सुबेदार थें।
4- माता भीमाबाई के 14 संतानों में ये सबसे छोटे थें।
5- उस समय बाबा साहेब अछूत वर्ग से मैट्रिक पूरा करने वाले पहले व्यक्ति थें।
6- ये कोलंबिया विश्वविद्यालय एवं लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दोनों से डॉक्टरेट किए थें।
7- अपने जीवनभर इन्होंने अछूतों की समानता के लिए संघर्ष किया।
8- बाबा साहेब आम्बेडकर को भारत का संविधान निर्माता कहा जाता है।
9- 1990 में इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
10- मधुमेह बीमारी से पीड़ित बाबा साहेब का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया।
आइये जानते हैं बाबा साहब के बारे कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें-
1- डॉ भीमराव के जन्मदिवस को अम्बेडकर जयंती के रूप मे मनाया जाता है।
2- बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
3- बी. आर. आंबेडकर को उनके अनुयायी बाबा साहेब कहकर पुकारते थें।
4- बाबा साहेब एक कुशल अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, सफल राजनीतिज्ञ तथा महान समाज सुधारक थें।
5- विदेश से अर्थशास्त्र मे डॉक्टरेट करने वाले बाबा साहेब प्रथम भारतीय थें।
6- डॉ आम्बेडकर कुल 64 विषयों के मास्टर तथा 9 भाषाओं अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, गुजराती, हिंदी, मराठी, संस्कृत, पाली और फारसी के जानकार थें।
7- 50000 पुस्तकों के संग्रह के साथ ‘राजगृह’ में बाबा साहेब का पुस्तकालय भारत का सबसे बड़ा नीजी पुस्तकालय है।
8- भारत मे महिला सशक्तिकरण की दिशा मे 1950 मे “हिन्दू कोड बिल” लाकर पहला प्रयास बाबा साहेब ने ही किया था।
9- 1950 में कोल्हापुर शहर मे बाबा साहेब की पहली प्रतिमा स्थापित की गई।
10- जीवन के अन्तिम समय मे बाबा साहेब हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म मे शामिल हो गए थें।
“सिम्बल ऑफ नॉलेज” कहे जाने वाले बाबा साहेब आम्बेडकर एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और समाज में जातिगत भेदभाव के खिलाफ जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहें। भारत के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को हमेशा प्रेरणादायक विचार दिए है, जो लोगों को उनके कर्तव्य और ऊर्जा का एहसास दिलाते हैं। यह प्रेरणादायक विचार कुछ इस प्रकार से हैं…
“शिक्षित बनो, संगठित रहो और उत्तेजित बनो।”
“जिंदगी लंबी होने की बजाय महान होनी चाहिए।”
“धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।”
“बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”
“वो लोग कभी इतिहास नहीं बना सकते, जो इतिहास को भूल जाते हैं।”
“मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाएं।”
“उदासीनता सबसे खराब तरह की बीमारी है, जो लोगों को प्रभावित कर सकती है।”
“अगर मुझे लगता है कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं सबसे पहले इसे जलाऊंगा।”
उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत उरुवा बाजार एवं चिल्लूपार विधानसभा की समस्त सम्मानित जनता को नव वर्ष, मकर संक्रांति एवं गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।


समाजवादी पार्टी गोरखपुर के जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र प्रताप गौड़ के तरफ से नगर पंचायत उरुवा बाजार एवं चिल्लूपार विधानसभा की समस्त सम्मानित जनता को नव वर्ष, मकर संक्रांति एवं गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।

उत्तर प्रदेश
पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर,गोरखपुर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा बैलेट पेपर

यूपी में पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन लग गया है।बृहस्पतिवार व शुक्रवार को गाड़ियों में लदकर बैलेट पेपर गोरखपुर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा।
सभी पदों प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग 32.40 लाख बैलेट पेपर मंगाए गए हैं। इन्हें लाने के लिए डीएम की तरफ से नामित एक टीम 19 नवंबर को ही दिल्ली रवाना हो गई थी। वहां रूककर टीम ने बैलेट पेपर की छपाई करवाने के साथ ही उसे अपने साथ लेकर गोरखपुर पहुंची। सभी बैलेट पेपर निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में सुरक्षित रखे गए हैं।
प्रधान का हरा, जिला पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर गुलाबी सहायक निर्वाचन अधिकारी जगनरायण मौर्या ने बताया कि बैलेट पेपर गोरखपुर पहुंच गया है। प्रधान पद के लिए हरा, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर है।
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
-
गोरखपुर ग्रामीण3 days ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 days ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण1 day ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश